Man Blackmailed: ठगी का नया तारिका कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगे 4.5 लाख

Man Blackmailed: गुरुग्राम युवती के साथ न्यूड वीडियो कॉल के बाद युवक को ब्लैकमेल कर करीब साढ़े 4 लाख रुपये वसूल लिए गए । अब भी युवक को धमकी देकर पुलिस केस से डराकर रुपयों की मांग आरोपी कर रहे हैं ।

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर क्राइम का हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहां एक युवक से न्यूड वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल किया जा रहा है । वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से साढ़े चार लाख रुपये वसूले जा चुके हैं । पीड़ित ने पुलिस से राहत की गुहार लगाई है ।

Man Blackmailed
Man Blackmailed

Man Blackmailed: गुरुग्राम युवती के साथ न्यूड वीडियो कॉल के बाद युवक को ब्लैकमेल कर करीब साढ़े 4 लाख रुपये वसूल लिए गए । अब भी युवक को धमकी देकर पुलिस केस से डराकर रुपयों की मांग आरोपी कर रहे हैं । युवक का कहना है कि 2- 3 आरोपियों ने कॉल पर बात कर रुपये मांगे । इस दौरान एक आरोपी ने खुद को पुलिसवाला बताकर पुलिस केस का डर भी दिखाया ।

युवक का कहना है कि

Man Blackmailed: पुलिस को यह शिकायत देने वाला युवक साउथ सिटी टू एरिया का रहने वाला है । युवक का कहना है कि कुछ दिन पहले उसे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिकवेस्ट आई । इसके बाद एक नंबर से उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई । रिया शर्मा नामक लड़की कॉल पर थी । युवती वीडियो कॉल पर न्यूड हो गई । ये कॉल 14 फरवरी को आई थी । इस कॉल के बाद युवक को ब्लैकमेल करने का सिलसिला आरोपियों ने शुरू कर दिया ।

वीडियो वायरल करने की धमकी

Man Blackmailed: अलग- अलग नंबरों से कॉल कर युवक को धमकाने लगे । उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई कि किस तरह वह युवतियों के साथ अश्लील वीडियो कॉल करता है । युवक का कहना है कि वीडियो को एडिट कर आरोपियों ने उसे भी आपत्तिजनक हालत में दिखाया । डर के चलते युवक आरोपियों के कहे अनुसार उनके बताए गए खाते में रुपये जमा कराने लगा ।

नौकरी का झांसा देकर इंजीनियरिंग की छात्रा से मॉल के बेसमेंट में रेप

युवक ने पुलिस में की शिकायत

Man Blackmailed: 14 से 17 फरवरी तक 5 ट्रांजैक्शन में युवक से आरोपियों ने अपने खाते में 4 लाख 23 हजार 500 रुपये जमा करा लिए । आरोपी अब भी लगातार रुपयों की मांग कर रहे हैं । एक आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित से बात की । युवक को कहा गया कि वह रुपये नहीं देगा तो पुलिस केस में फंस जाएगा लेकिन अब रुपये न जमा करा पाने पर शिकायत पुलिस को दी गई ।

आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर

Man Blackmailed: इस पर रविवार देर शाम साइबर क्राइम थाना ईस्ट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली और आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है । इंस्पेक्टर सुंदरपाल ने बताया कि मामले में टीम कार्रवाई कर रही है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 22 February: आज का राशिफल 22 फरवरी 2023

Wed Feb 22 , 2023
Horoscope/ Rashifal 22 February: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 22 February

Read This More