Manipur Violence: पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलझ रहे मणिपुर से कथित रूप से खौफनाक वीडियो सामने आया है । इसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है । घटना का वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी राज्य में तनाव फैल गया है
मणिपुर पिछले दो महीने से हिंसा(Manipur Violence) की आग में जल रहा है । यहां कथित रूप से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए वीडियो सामने आया है । इसके बाद महिलाओं को खेत में ले जाकर गैंगरेप किया गया ।
इंफाल: पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलझ रहे मणिपुर से कथित रूप से खौफनाक वीडियो सामने आया है । इसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है । घटना का वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी राज्य में तनाव फैल गया है ।
Manipur Violence: आरोप है कि दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप हुआ । इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिल रहा है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की । वहीं प्रियंका गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आ रही है ।
अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,’ मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है । सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।’
वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें
मणिपुर पर आंखें मूंद क्यों बैठे हैं पीएम’
Manipur Violence: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का भी बयान सामने आया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते करते हुए,’ मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं । महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है ।
मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।
हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2023
समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है ।’ हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी । केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?’
मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें पीएम- केजरीवाल
Manipur Violence: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,’ मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है । भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती । मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं । मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें । इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें । भारत में ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए ।
मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 19, 2023
AAP ने की अपील
Manipur Violence: आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा,’ हमें एक वायरल वीडियो की जानकारी मिली है जो कथित रूप से मणिपुर का बताया जा रहा है । यहां दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया और उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ । हमें पता चला है वीडियो कांगपोकपी जिले के बी फैनोम गांव का है जहां पूरे गांव को आग लगाने के बाद महिलाओं के साथ गैंगरेप हुआ ।’
मणिपुर की दिल दहलाने वाली हैवानियत भरी वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी का बयान: https://t.co/RNeYqbfMxt pic.twitter.com/hbpBmI9enA
— AAP (@AamAadmiParty) July 19, 2023
बयान में आगे कहा गया,’ आम आदमी पार्टी इस भयानक घटना की निंदा करती है । पार्टी सभी नागरिकों से गुजारिश करती है कि असहाय महिलाओं के अपमान वाले बर्बर वीडियो को शेयर किए बिना इस कुकृत्य के खिलाफ आवाज उठाए ।’ आप ने आगे लिखा,’ राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता कष्टकारी है । हम फिर से प्रधानमंत्री से मणिपुर मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हैं ।’
वो रोती रहीं, मिन्नतें करती रहीं.
Manipur Violence: ‘ इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम ’( आईटीएलएफ) के गुरुवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है । आईटीएलएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह घटना इंफाल से लगभग 35 किमी दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई । आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे( महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
अब तक 160 की जान गई
Manipur Violence: प्रवक्ता ने घृणित कृत्य की निंदा करते हुए एक बयान में मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपराध का संज्ञान लें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें । कुकी- जो आदिवासी गुरुवार को चुरचांदपुर में प्रस्तावित विरोध मार्च के दौरान इस मुद्दे को भी उठाने की योजना बना रहे हैं ।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति( एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘ आदिवासी एकजुटता मार्च ’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं । तब से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें