Mukesh Ambani Smart City: रिलायंस कंपनी गुरुग्राम के नजदीक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का कर रही निर्माण, मिलेंगी एक से बढ़कर एक सुविधाएं

Estimated read time 1 min read

Mukesh Ambani Smart City: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी का निर्माण कर रहे हैं । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है

भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस गुरुग्राम के नजदीक एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी का निर्माण कर रही है । यह उत्तर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्ट सिटी हो सकती है । इस स्मार्ट सिटी(Mukesh Ambani Smart City) में जापानी कंपनियां भी शामिल रहेंगी । रिलायंस के इस शहर को दो अवार्ड भी मिल चुके हैं ।

Mukesh Ambani Smart City
Mukesh Ambani Smart City

देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी( Mukesh Ambani) दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी( Reliance Smart City) का निर्माण कर रहे हैं । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी को बसाया जा रहा है ।

Mukesh Ambani Smart City: इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है । कंपनी के मुताबिक स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा ।

7 देशों की मल्‍टीनेशनल कंपनियां शामिल

Mukesh Ambani Smart City: इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी । रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप( MET) उत्‍तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है । यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है । वित्‍तवर्ष 2022- 23 की बात करें तो यहां मल्‍टीपल ब्रांड की 450 ज्‍यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है । यहां आने वाली कंपनियों में 7 देशों की मल्‍टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं । रिलायंस की MET सिटी को सालभर में दो अवार्ड भी मिल चुके हैं ।

दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे जाम, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में MSP को लेकर किसानों का प्रदर्शन

8 हजार एकड़ पर बसाया जा रहा शहर

Mukesh Ambani Smart City: रिलायंस की 100 फीसदी सब्सिडयरी वाली इस कंपनी ने हरियाणा के झज्‍जर जिले में 8 हजार एकड़ जमीन पर वर्ल्‍ड क्‍लास ग्रीनफील्‍ड स्‍मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्‍ट शुरू किया है । यहां पहले फेज में 1,900 एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है । कंपनी यहां अब तक 8800 करोड़ का निवेश लैंड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर कर चुकी है । इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्‍टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्‍ट SCO के हैं । अभी तक यहां 25 हजार रोजगार पैदा हो चुके हैं ।

क्षेत्र के अन्य शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी

Mukesh Ambani Smart City: रिलायंस के इस नए शहर की सबसे खास बात इसकी कनेक्टिविटी है । दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और क्षेत्र के अन्य शहरों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी है । यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल( केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है । इसका दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर( डीएमआईसी) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर( डीएफसी) के साथ रेल संपर्क होगा ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author