Experiments On Humans: उत्तर कोरिया की सरकार इंसानों पर एक्सपेरिमेंट्स कर रही है । यहां छह महीने की गर्भवती महिला को घर में डांस करने समय तस्वीर की ओर इशारा करने के चलते सबके सामने मौत की सजा दी गई ।
सियोल । उत्तर कोरिया की तानाशाह सरकार अपने देश के लोगों पर इस कदर अत्याचार कर रही है कि रूह कांप जाए । यहां छह महीने की गर्भवती महिला को घर में डांस करते वक्त दिवंगत तानाशाह किम इल- सुंग की तस्वीर की ओर इशारा करने पर मौत की सजा दे दी गई ।
Experiments On Humans: दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय की एक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया में किए जा रहे कथित मानवाधिकारों के हनन की जानकारी दी गई है । इसमें बताया गया है कि उत्तर कोरिया में समलैंगिकों को मौत की सजा दी जा रही है । शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की जबरन नसबंदी की जा रही है । इसके साथ ही कम लंबाई वाली महिलाओं का गर्भाशय निकाला जा रहा है ।
कम लंबी महिलाओं का निकाला जा रहा गर्भाशय
Experiments On Humans: रिपोर्ट के अनुसार तानाशाह सरकार बच्चों की हत्या भी कर रही है । सरकार ने छह महीने की गर्भवती महिला को सबके सामने मौत की सजा दी । सरकार ऐसी महिलाओं की लिस्ट बना रही है जिनकी लंबाई कम हो ।
राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा
इन महिलाओं का जबरन गर्भाशय निकाल दिया जाता है । सरकार ने देश की सभी नर्सों को कम लंबाई वाले लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए विवश किया है । सरकार इंसानों पर एक्सपेरिमेंट्स भी करा रही है ।
पूजा करने पर मिलती है मौत
Experiments On Humans: उत्तर कोरिया की सरकार समलैंगिकों और देश छोड़कर भागने की कोशिश करने वालों को मौत की सजा दे रही है । इसके साथ ही ड्रग्स का इस्तेमाल करने या बेचने वालों, दक्षिण कोरिया की मीडिया की खबरे शेयर करने वालों और पूजा- पाठ करने वालों को भी मारा जा रहा है ।
सरकार अपने देश के लोगों पर एक्सपेरिमेंट्स कर रही है
Experiments On Humans: 450 पेज की रिपोर्ट में 2017 से 2022 तक उत्तर कोरिया से भागे 500 से अधिक लोगों से मिली जानकारी को इकट्ठा किया गया है । उत्तर कोरिया ने अफीम पीने और दक्षिण कोरिया में बनाए गए वीडियो को देखने के आरोपी छह किशोरों को मौत की सजा दी ।
इन्हें कांगवोन प्रांत के वॉनसन शहर के एक स्टेडियम में लोगों के सामने गोली मारी गई । उत्तर कोरिया की सरकार अपने देश के लोगों पर एक्सपेरिमेंट्स कर रही है । इसके लिए हॉस्पिटल 83 नाम की फैसिलिटी तैयार की गई है । प्रयोग में शामिल लोगों को गुप्त रूप से पहले नींद की गोलियां खिलाई जाती हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें