Palwal Grocery Shop Fire: पलवल में परचून की दुकान में आग लगने से दर्दनाक हादसा, बिजली गुल होने पर जलाई थी मोमबत्ती

Estimated read time 1 min read

Palwal Grocery Shop Fire: हरियाणा के पलवल में एक परचून की दुकान में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल, आग में तीन बच्चे जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक आग में झुलसे बच्चों में दो भाई बहन शामिल थे, जबकि तीसरा बच्चा पड़ोस का रहने वाला था। घटना के वक्त दुकानदार नमाज पढ़ने गए थे और दुकान में बच्चे ही मौजूद थे। इसी बीच बिजली गुल हो गई।

हरियाणा के पलवल में एक परचून की दुकान में आग (Palwal Grocery Shop Fire) लगने से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, आग में तीन बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Palwal Grocery Shop Fire
Palwal Grocery Shop Fire

पलवल: हरियाणा के पलवल में एक परचून की दुकान में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल, आग में तीन बच्चे जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक आग में झुलसे बच्चों में दो भाई बहन शामिल थे, जबकि तीसरा बच्चा पड़ोस का रहने वाला था। घटना के वक्त दुकानदार नमाज पढ़ने गए थे और दुकान में बच्चे ही मौजूद थे। इसी बीच बिजली गुल हो गई। इसके दोनों बच्चों ने मोमबत्ती जलाई, जिससे आग लग गई। इसी दौरान दुकान पर सामान लेने आया किशोर भी झुलस गया। दुका में आग लगी देख आस पास के लोग दौड़े और तीनों बच्चों को दुकान से बाहर निकाला। लेकिन तब बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे।

कनाडा में हुई इतिहास की सबसे दुस्साहसिक डकैती, पुलिस ने किए सबूत जब्त

इलाज के दौरान हुई मौत

Palwal Grocery Shop Fire: तीनों बच्चों को जली हालत में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए तीनों बच्चों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान 15 वर्ष के हुजेफा, व उसकी 13 वर्षीय बहन सारमीन की मौत हो गई। जबकि तीसरा आग में झुलसा 12 वर्ष का बच्चा मोहम्मद खान की भी बाद में मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का लहर है।

बेटे ने रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई

Palwal Grocery Shop Fire: लखनाका गांव के रहने वाले खलील अहमद ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने गांव में परचून की दुकान है। बुधवार को देर वह शाम नमाज पढ़ने के लिए दुकान से मस्जिद में चले गए। उस वक्त दुकान पर उसका बेटा हुजेफा, बेटी सारमीन तथा पड़ोस के रहने वाले याकूब का बेटा मोहम्मद खान दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान बिजली चली गई, उसके बेटे ने रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई।उस दौरान हवा चल रही थी। जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद हुजैफा, सामरीन और मोहम्मद खान दुकान से बाहर नहीं निकल पाए। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। बाद में लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जान नहीं बच सकी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author