Son Killed His Mother: बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी घटना और दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां मां- बेटे के पवित्र रिश्ता को दागदार करते हुए बेटे ने अपनी मां की हत्या चाकू से गोदकर दिया.
दरभंगा के सिटी एएसपी सागर कुमार झा ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा की अभी तक आवेदन के बाद जांच में परिवारिक कारण से ही हत्या करने की बात सामने आई है.

दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी घटना और दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां मां- बेटे के पवित्र रिश्ता को दागदार करते हुए बेटे ने अपनी मां की हत्या चाकू से गोदकर दिया.
Son Killed His Mother: वो भी सास बहू के मामूली झगड़े से तंग आकर बार- बार पत्नी के द्वारा फोन कर के अपनी सास की बुराई और कलह की बात बताने से आजिज आकर मुंबई से लौटा और अपनी मां को चाकू मार कर हत्या कर दिया.
क्या है पूरा मामला
Son Killed His Mother: दरअसल जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मो. माशूक अपने बीबी मुन्नी खातून के साथ रहता था. जिनका बेटामो.इफ्तिखार मुम्बई में रह कर मजदूरी करता था. खुद प्रदेश में रहता था, लेकिन उसके बीबी और बच्चे गांव में ही रहते थे.
अक्सर सास और बहू में घरेलू झगड़ा होता था. जिसकी जानकारी मो. इफ्तिखार की पत्नी अपने पति को फोन पर दिया करती थी. वहीं रोज- रोज के सास बहू के झगड़े से तंग आकरमो.इफ्तिखार घर वापस आया और आते ही घर में मां को नहीं देखा और खोजते हुए खेत जा पहुंचा.
मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से हमला
Son Killed His Mother: जहां मृतक महिला गेंहू की कटाई कर रही थी. मां को देख आरोपी पुत्र ने मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला इतना तेज था की महिला का पेट फट गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सिंहवाड़ा सीएचसी अस्पताललाया.जिसके बाद प्राथमिकी उपचार कर डीएमसीएच भेज दियागया.जहां डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी महिला की मौत हो गई.
पिता ने बताई अपने बेटे की करतूत
Son Killed His Mother: पूरे मामले पर पिता ने कहा की उनका बेटा पूर्व से नशा करता है और काफी दिनों से मजदूरी कर के मुंबई में अपना पेट पालता है. लेकिन घर में एक रुपया तक नहीं देता है. उसके बीबी और बच्चों को मैं अकेला बूढ़ा होने के बावजूद संभालता हूं.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Son Killed His Mother: लेकिन वो एक रुपया मदद भी नहीं करता है. अपनी पत्नी के बहकावे में आकर मुंबई से लौटा और घर आते ही मां को चाकू मार कर घायल कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई.
परिवारिक विवाद में गयी जान
Son Killed His Mother: दरभंगा के सिटी एएसपी सागर कुमार झा ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा की अभी तक आवेदन के बाद जांच में परिवारिक कारण से ही हत्या करने की बात सामने आई है. वहीं हत्या में इस्तेमाल चाकू बगल के तालाब से बरामद किया गया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें