Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर के मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को मिली जमानत, जानें कोर्ट ने क्या कहा

Estimated read time 1 min read

Sonali Phogat Murder Case: गोवा की एक कोर्ट ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को ज़मानत दे दी है. 43 वर्षीय फोगाट पिछले साल अगस्त में अपने दो सहयोगियों के साथ पार्टी करने के बाद अंजुना गांव में मृत मिली थी

टिकटॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की हत्या के मामले(Sonali Phogat Murder Case) में मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को ज़मानत दे दी है. फोगाट( 43) अपने दो सहयोगियों के साथ पार्टी करने के बाद अंजुना गांव में मृत मिली थी.

Sonali Phogat Murder Case
Sonali Phogat Murder Case

पणजी: गोवा की एक कोर्ट ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सुधीर सागवान को ज़मानत दे दी है. 43 वर्षीय फोगाट पिछले साल अगस्त में अपने दो सहयोगियों के साथ पार्टी करने के बाद अंजुना गांव में मृत मिली थी.

Sonali Phogat Murder Case: दोनों पर आरोप है कि उन्होंने फोगाट को प्रतिबंधित मादक पदार्थ खिला दिया था. जिला एवं सत्र अदालत ने सागवान को शुक्रवार को ज़मानत दे दी और उसे एक लाख रुपये का मुचलका पेश करने का निर्देश दिया है.

पिछले साल किया था गिरफ्तार

Sonali Phogat Murder Case: सांगवान के वकील ने कहा कि अदालत ने उनके मुवक्किल को राज्य नहीं छोड़कर जाने और हर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो( सीबीआई) के समक्ष पेश होने को कहा है. गोवा पुलिस ने सागवान और उसके साथी सुखविंदर सिंह को इस मामले के संबंध में पिछले साल गिरफ्तार किया था.

क्या हुआ था सोनाली फोगाट के साथ?

Sonali Phogat Murder Case: फोगाट गोवा में छुट्टियां मनाने गई थी, लेकिन 22- 23 अगस्त 2022 की दरमियानी रात को मादक पदार्थ के ‘ ओवरडोज़ ’ के चलते उनकी मौत हो गई थी । वह अपने इन दो पुरुष सहयोगियों के साथ गोवा पहुंची थीं.

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

पिछले साल नंबर में सीबीआई ने एक हजार पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था. सीबीआई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य प्रावधानों में मापुसा की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था. पिछले साल सितंबर में इस मामले की जांच इस केंद्रीय एजेंसी को सौंप दी गई थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

More From Author