Sukhdev Gogamedi Murder Case: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए टीम ने आरोपी नितिन फौजी के गांव में की छापेमारी

Estimated read time 1 min read

Sukhdev Gogamedi Murder Case: राजस्थान में राष्ट्रीय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एनआईए की टीम ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक साथ दस ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी सुखदेव गोगामेड़ी के मुख्य हत्या आरोपी नितिन फौजी और उसके साथियों के घर पर की गई.

राष्ट्रीय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एनआईए की टीम ने महेंद्रगढ़ जिले में एक साथ दस ठिकानों पर छापेमारी की. करीब साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई व पूछताछ करके टीम वापस लौट गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सुबह गांव झगड़ौली में अनुपम के आवास पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने अनुपम के पिता दिनेश, उसकी पत्नी, बच्चे से अकेले में तीन घंटे पूछताछ की.

Sukhdev Gogamedi Murder Case
Sukhdev Gogamedi Murder Case

महेंद्रगढ़: राजस्थान में राष्ट्रीय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एनआईए की टीम ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक साथ दस ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी सुखदेव गोगामेड़ी के मुख्य हत्या आरोपी नितिन फौजी और उसके साथियों के घर पर की गई. टीम ने घर पर उनके परिजनों से पूछताछ की गई है. एक-दो जगह नोटिस भी दिए गए हैं.

Sukhdev Gogamedi Murder Case: बताया जा रहा है कि नितिन फौजी का साथी भवानी सिंह उर्फ रोनी राजपूत का संबध लारेंस गैंग से है. भवानी सिंह उर्फ रोनी राजपूत ने ही नितिन फोजी की लारेंस गैंग के आदमी रोहित गोदारा और वीरेंद्र से फ़ोन पर बातचीत करवाई थी. उस समय लारेन्स गैंग के आदमी ने नितिन फौजी को सुखदेव की हत्या के लिए बतौर शूटर हायर किया था. इसके बाद नितिन फोजी और एक अन्य साथी ने जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी के घर जाकर उसकी हत्या कर दी थी.

BJP ने ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाने का बनाया प्लान, लोकसभा चुनाव के लिए BJP का बड़ा अभियान

दस स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

Sukhdev Gogamedi Murder Case: दरअसल, सुखदेव गोगामेंड़ी हत्याकांड के बाद एनआईए टीम काफी सक्रिय है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. तभी से लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े आदमियों के घर पर एनआईए की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बुधवार को महेंद्रगढ़ जिले में दस स्थानों पर छापेमारी की गई है. अलसुबह गांव दौंगड़ा में नितिन फौजी के आवास, गांव पहाड़वास में भवानी सिंह उर्फ रोनी, गांव झगड़ौली में अनुपम सोनी के आवास तथा खुडाना में उसकी दुकानों पर छापेमारी की.

इसके अलावा गांव पाथेड़ा में अमन और सुखा, गांव रिवासा में कुलदीप राठी, सुरेहती पिलानिया मे रामबीर सिंह, गांव गुढ़ा में विक्की और पवन, गांव मुंडिया खेड़ा में अश्वनी के आवास पर छापेमारी की गई है. इस दौरान उनके आवास पर दस्तावेजों की जांच की तथा परिजनों से उनकी हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की गई. उनके मोबाइल भी चेक किए गए.

बैंक खातों की करी जांच

Sukhdev Gogamedi Murder Case: इसके अलावा. उनके बैंक खातों की भी जांच की गई हैं. हालांकि, टीम ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. करीब साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई और पूछताछ करके टीम वापस लौट गई. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सुबह गांव झगड़ौली में अनुपम के आवास पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने अनुपम के पिता दिनेश, उसकी पत्नी, बच्चे से अकेले में तीन घंटे पूछताछ की. उसके दस्तावेज भी जांच किए. इस मौके पर गांव का सरपंच मुकेश सोनी भी मौजूद रहे. इसके बाद अनुपम की गांव खुडाना स्थित दुकान पर छापेमारी की गई, जहां पर एक-एक दस्तावेज, डिब्बे आदि चेक किए गए. सूत्रों के अनुसार अनपुम की दुकान से टीम को कुछ खास मिला नहीं है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author