Killed During Excavation: हरियाणा में खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 3 महिलाओं की मौत, 4 को अस्‍पताल में कराया भर्ती

Estimated read time 1 min read

Killed During Excavation: हरियाणा के पटौदी में खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पटौदी के गांव दरापुर में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान मिट्टी ढह गई और इसमें सात महिलाएं दब गई. इनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस हादसे में चार महिलाएं घायल भी हुई हैं

मौके पर मौजूद लोगों ने उन सभी दबी हुई महिलाओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें तीन महिलाओं प्रियंका, बिल्लो व एक अन्य की मौत हो गई. जबकि बीरा देवी, बिमला देवी व अन्य घायल हो गई.

Killed During Excavation
Killed During Excavation

पटौदी: हरियाणा के पटौदी में खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पटौदी के गांव दरापुर में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान मिट्टी ढह गई और इसमें सात महिलाएं दब गई. इनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई.

Killed During Excavation: इस हादसे में चार महिलाएं घायल भी हुई हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मिट्टी ढहते ही पास ही मौजूद ग्रामीण और अन्य लोग मौके पर आ गए, जिन्होंने मिट्टी में दबी महिलाओं को तुरंत बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. तीन महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

खोदे गए गड्ढे में मौजूद सात महिलाएं दब गई

Killed During Excavation: दरअसल, पटौदी की गांव दरापुर में जोहड़ की खुदाई का कार्य पंचायत द्वारा कराया जा रहा है. मनरेगा के तहत यहां महिलाओं को काम पर लगाया गया है. बताया जा रहा है कि गांव का ही पूरण सिंह पंच यहां मिट्टी उठाने का कार्य कर रहा था. मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे खुदाई के दौरान जब जेसीबी और ट्रैक्टर को इस गड्ढे में भेजा जा रहा था तो उसी वक्त मिट्टी ढह गई और खोदे गए गड्ढे में मौजूद सात महिलाएं दब गई.

अमरनाथ यात्रा के लिए खाने-पीने की इन चीजों पर लगा बैन, जारी किया ये फूड मेनू, जाने क्या है मामला

सभी दबी हुई महिलाओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया

Killed During Excavation: मौके पर मौजूद लोगों ने उन सभी दबी हुई महिलाओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें तीन महिलाओं प्रियंका, बिल्लो व एक अन्य की मौत हो गई. जबकि बीरा देवी, बिमला देवी व अन्य घायल हो गई. जिन्हें गंभीर हालत में पटौदी से गुड़गांव के सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं किरण देवी को पटौदी अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

मौके पर मामले की जांच शुरू

Killed During Excavation: सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि यहां आठ महिलाएं काम कर रही थी जबकि एक पुरूष पूरण सिंह यहां इनकी सुपरवाइजरी के लिए लगाया गया है. यह गांव का पंच भी बताया जा रहा है जो ट्रैक्टर के जरिए मिट्टी को गड्ढे से बाहर ला रहा था. जांच के बाद ही हादसे का असल कारण पता लग पाएगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author