Titanic Accident Reason: टाइटैनिक जा रही टाइटन पनडुब्बी का हुआ ‘विनाशकारी विस्फोट’, 20 मिलीसेकंड में 5 मौतें, जाने पूरा मामला

Estimated read time 1 min read

Titanic Accident Reason: अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी ‘ टाइटन ’ के 4 दिन चले तलाशी अभियान का एक त्रासदीपूर्ण अंत हुआ । अमेरिकी कोस्‍ट गार्ड ने पुष्टि की है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी में ‘ विनाशकारी विस्फोट ’ हुआ, जिसके कारण इसमें सवार सभी पांचों यात्रियों की तत्काल मौत हो गई

टाइटन पनडुब्‍बी के मलबे को टाइटैनिक जहाज के पास पाया गया है । विशेषज्ञों के मुताबिक इस पनडुब्‍बी में’ विनाशकारी विस्‍फोट’ (Titanic Accident Reason) हुआ था । इस विस्‍फोट की वजह से पाकिस्‍तानी अरबपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई । अब विशेषज्ञ ने समझाया है कि टाइटन पनडुब्‍बी के अंदर यह’ विनाशकारी विस्‍फोट’ कैसे हुआ था ।

Titanic Accident Reason
Titanic Accident Reason

एडीलेड( ऑस्ट्रेलिया): अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी ‘ टाइटन ’ के 4 दिन चले तलाशी अभियान का एक त्रासदीपूर्ण अंत हुआ । अमेरिकी कोस्‍ट गार्ड ने पुष्टि की है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी में ‘ विनाशकारी विस्फोट ’ हुआ, जिसके कारण इसमें सवार सभी पांचों यात्रियों की तत्काल मौत हो गई ।

Titanic Accident Reason: अधिकारियों ने बताया कि टाइटैनिक के डूबने के स्थल से लगभग 500 मीटर दूर समुद्र तल पर पनडुब्बी के पांच बड़े- बड़े टुकड़े मिले हैं । इनका मिलना पहले दिए गए इन समाचारों से मेल खाता है कि टाइटन जब पानी में उतरा था, उसी दिन अमेरिकी नौसेना को ‘ एक विस्फोट जैसा ’ जोरदार धमाका सुनाई दिया था ।

‘ विनाशकारी विस्फोट ’ क्या है?

Titanic Accident Reason: नौसेना के समुद्र तल सेंसर ने उस क्षेत्र में विस्फोट का पता लगाया था, जहां पनडुब्बी का अपने मुख्य पोत के साथ संपर्क टूटा था । उस समय विस्फोट के बारे में बताया गया था कि यह ‘ निर्धारित नहीं ’ था । ‘ विनाशकारी विस्फोट ’ क्या है? हम ऐसा मान सकते हैं कि विस्फोट उसी दिन हुआ, जिस दिन पनडुब्बी पानी में उतरी थी, लेकिन संभवत यह उस समय नहीं हुआ, जब उसका अपने मुख्य पोत से संपर्क टूटा था, लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

पानी में गहराई पर चलने वाली अधिकतर पनडुब्बियों में एक ‘ दाब पात्र ’ होता है, जो एकल धातु सामग्री से बना होता है । आमतौर पर अपेक्षाकृत कम गहराई( लगभग 300 मीटर से कम) के लिए स्टील और अधिक गहराई के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाता है ।

दाब पात्र टाइटेनियम और मिश्रित कार्बन फाइबर से बना

Titanic Accident Reason: टाइटेनियम या मोटे स्टील वाला दाब पात्र आमतौर पर गोलाकार होता है और यह 3,800 मीटर गहराई तक दबाव झेल सकता है । टाइटैनिक का मलबा इसी गहराई पर पड़ा है । बहरहाल, टाइटन पनडुब्बी इनसे अलग थी । इसका दाब पात्र टाइटेनियम और मिश्रित कार्बन फाइबर के मेल से बना था ।

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

यह इंजीनियरिंग के नजरिए से कुछ हद तक असामान्य है, क्योंकि पानी में गहराई तक जाने के संदर्भ में टाइटेनियम और कार्बन फाइबर काफी भिन्न गुणों वाली सामग्रियां हैं । टाइटेनियम लचीला है और वायुमंडलीय दबाव में वापसी के बाद उसके अनुसार ढल जाता है । यह दबाव डालने वाले बलों के अनुकूल सिकुड़ भी सकता है और इन बलों के कम होने पर फिर से फैल जाता है ।

सामग्रियों में अंतर के कारण कोई गड़बड़

Titanic Accident Reason: दूसरी ओर, कार्बन- फाइबर अधिक कठोर होता है और इसमें ऐसा लचीलापन नहीं होताा । हम इस बात का केवल अंदाजा ही लगा सकते हैं कि दो अलग- अलग प्रौद्योगिकियों के मेल से क्या हुआ होगा । लेकिन एक बात हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि इन सामग्रियों में अंतर के कारण कोई गड़बड़ हुई और पानी के नीचे दबाव के कारण विस्फोट हुआ होगा ।

सटीकता से डिजाइन किया गया एवं निर्मित और पुख्ता जांच परख के बाद तैयार दाब पात्र सभी दिशाओं से पड़ने वाले समग्र दबाव को झेल सकता है । ऐसी स्थिति में उपयुक्त सामग्री से निर्मित पनडुब्बी गहराई में आवश्यकता के अनुसार ‘ सांस ले ’ सकती है- सिकुड़ और फैल सकती है । टाइटन में विस्फोट का अर्थ है कि उसके साथ ऐसा नहीं हुआ । इस विस्फोट के कारण उसमें सवार सभी यात्रियों की 20 मिलीसेकंड से भी कम समय में मौत हो गई होगी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author