A Giant Indian Flag: खालिस्‍तानियों ने हटाया था तिरंगा लंदन में दुबारा लहरा विशाल तिरंगा 

A Giant Indian Flag: लंदन रविवार को लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग में खालिस्‍तानियों के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया । यहां पर तोड़फोड़ की गई और तिरंगे को निकालकर फेंक दिया गया । अब इन्‍हीं खालिस्‍तानियों के मुंह पर विशाल तिरंगा लहराकर करार तमाचा मारा गया है ।

यूनाइटेड किंगडम( UK) में स्थित भारतीय उच्‍चायोग( Indian High Commission) में रविवार को जो कुछ भी हुआ, उसके बाद अब खालिस्‍तानियों( Khalistani Crazies) को करारा जवाब दिया गया है । भारतीय उच्‍चायोग पर एक विशाल तिरंगा लगाया गया । भारत की तरफ से इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है । साल 2019 में भी इस तरह की एक घटना हुई थी ।

A Giant Indian Flag
A Giant Indian Flag

लंदन रविवार को लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग में खालिस्‍तानियों के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया । यहां पर तोड़फोड़ की गई और तिरंगे को निकालकर फेंक दिया गया । अब इन्‍हीं खालिस्‍तानियों के मुंह पर विशाल तिरंगा लहराकर करार तमाचा मारा गया है ।

A Giant Indian Flag: जो वीडियोज रविवार को आए वह काफी डराने वाले हैं । इनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तिरंगे को निकालकर खालिस्‍तानी उसी जगह पर अपना झंडा लगा रहे हैं । भारत में ब्रिटिश राजनयिक के सामने इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया गया है । विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत की तरफ से कहा गया है कि यह पूरा मामला सुरक्षा में चूक का था ।

सुनक सरकार से एक्‍शन की मांग

A Giant Indian Flag: भारत ने ब्रिटेन के राजनयिक से दो टूक कहा कि रविवार को जो कुछ हुआ है वह सीधे तौर पर विएना संधि का उल्‍लंघन है । रात 10:30 मिनट पर ही ब्रिटेन के राजनयिक को तलब किया गया था । उन्‍हें यह बता दिया गया कि भारत सुरक्षा में चूक की इस तरह की घटनाओं का हरगिज स्‍वीकार नहीं करेगा ।

भारत का मानना है कि यह घटना यूके स्थित भारतीय उच्‍चायोग और यहां काम करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है । साथ ही यूके की सुनक सरकार से इस पर तुरंत एक्‍शन लेने की मांग की गई है ।

खालिस्‍तानियों के आगे नहीं टेकेंगे घुटने

A Giant Indian Flag: भारत ने कहा है कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं, उन्‍हें गिरफ्तार किया जाए और उन्‍हें सजा दी जाए । साथ ही दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के सख्‍त उपाय किए जाएं । भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्‍स एलिस ने इस घटना के सामने आते ही इसकी कड़ी निंदा की । उन्‍होंने कहा कि इस तरह की वारदात को बिल्‍कुल भी स्‍वीकार नहीं किया जाएगा ।

चैत्र नवरात्रि उपवास के दौरान खाएं ये 5 चीज़ें, शरीर में रहेगी ताकत

उच्‍चायोग के बाहर बिल्‍कुल भी सुरक्षा नहीं थी और इस वजह से ही ये खालिस्‍तानी उच्‍चायोग के अंदर दाखिल होने में सफल हो पाए हैं । लेकिन इस नए घटनाक्रम का वीडियो भारत की तरफ से खालिस्‍तानियों और इनके समर्थकों के लिए करारा जवाब माना जा रहा है । इसके साथ ही भारत की तरफ से यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि किसी भी सूरत में इन खालिस्‍तानियों के आगे घुटने नहीं टेके जाएंगे ।

साल 2019 में भी हुआ ऐसा

A Giant Indian Flag: यह पहला मौका नहीं है जब लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग में इस तरह की तोड़फोड़ की गई हो । इससे पहले साल 2019 में पाकिस्‍तान के कुछ नागरिकों ने उच्‍चायोग की खिड़की को तोड़ा दिया था । भारतकी तरफ से पहले भी इस तरह की घटनाओं पर यूके की सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है ।

भारत हमेशा खालिस्‍तान समर्थकों के खिलाफ कदम उठाने की मांग करता आया है । भारत का मानना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ अंतरराष्‍ट्रीय कानून का उल्‍लंघन हैं बल्कि सुरक्षा भी का गंभीर मसला हैं ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Jewelery Stolen: ऐश्वर्या रजनीकांत की लाखों की ज्वैलरी चोरी, शिकायत में इन पर जताया शक

Mon Mar 20 , 2023
Jewelery Stolen: रजनीकांत( Rajinikanth) की बेटी और तमिल फिल्मों की डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत की 60 तौला ज्वैलरी चोरी हो गई है । उन्होंने इस बात की शिकायत चेन्नई के टेनामपेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है ऐश्वर्या रजनीकांत ने ज्वैलरी चोरी की शिकायत फ़रवरी में दर्ज कराई […]
Jewelery Stolen

Read This More