Amritpal Singh Arrested: जाने कहाँ- कहाँ छिपा रहा अमृतपाल सिंह, कैसे हुआ गिरफ्तार 

Estimated read time 1 min read

Amritpal Singh Arrested: 36 दिनों से फरार चल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अमृतपाल ने रविवार( 23 अप्रैल) को मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून( NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है

अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खालिस्तान समर्थक अलगाववादी की तलाश में पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां 36 दिनों से तलाशी अभियान चला रही थीं.

Amritpal Singh Arrested
Amritpal Singh Arrested

36 दिनों से फरार चल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अमृतपाल ने रविवार( 23 अप्रैल) को मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून( NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को वारिस पंजाब दे के मुखिया और उसके साथियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसके बाद से ही अमृतपाल भागा- भागा फिर रहा था.

Amritpal Singh Arrested: पिछले एक महीने में अमृतपाल को कई जगहों पर देखा गया था. उसने वीडियो भी जारी किए थे. एक के बाद एक साथियों के पकड़े जाने के बाद आखिरकार उसने भी सरेंडर कर दिया. इसके पहले पंजाब पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में उसकी तलाश की थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया था.

गुरुद्वारे में टेका माथा, फिर दी गिरफ्तारी

Amritpal Singh Arrested: सरेंडर के पहले उसने मोगा गुरुद्वारे में माथा टेका था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बड़ी जानकारी दी है. मोगा गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल रात को यहां आया था. खुद कह रहा था कि गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दूंगा. उसने ठीक 7 बजे गिरफ्तारी दी है. ग्रंथी ने दावा किया कि किसी के दबाव में गिरफ्तारी नहीं दी है.

बार- बार बदल रहा था लोकेशन

Amritpal Singh Arrested: 18 मार्च को पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. कई बार तो करीब भी पहुंच गई, लेकिन हर बार अमृतपाल पुलिस को गच्चा देकर भाग जा रहा था.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

पुलिस के अभियान के बाद पहली बार अमृतपाल को एक मर्सिडीज कार में भागते देखा गया था. बाद में वह और उसके समर्थक चार मोटरसाइकिलों पर होकर भागे. अमृतपाल के काफिले को एक पुलिस चेकप्वाइंट पर रोका गया, लेकिन वह भाग निकला.

साथ में चल रहा था पप्पलप्रीत

Amritpal Singh Arrested: 18 मार्च की रात को अमृतपाल लुधियाना पहुंचा और वहां शेखपुरा गुरुद्वारे में कुछ देर ठहरा. यहां से वह एक स्कूटी पर बैठकर रात के करीब9.30 बजे निकला था. इस दौरान उसका साथी पप्पलप्रीत साथ ही बाइक से चल रहा था.

20 मार्च को अमृतपाल कुरुक्षेत्र पहुंचा, यहां वह हरियाणा रोडवेज की बस में चढ़ गया. हरियाणा में अमृतपाल और पप्पलप्रीत ने एक महिला के घर में शरण ली थी. महिला को बाद में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

खासमखास पप्पलप्रीत 28 मार्च को हुआ गिरफ्तार

Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह और उसका खास पप्पलप्रीत सिंह 28 मार्च को पंजाब के होशियारपुर जिले में पुलिस के हाथ आते- आते रह गए थे. बाद में पप्पलप्रीत को उसी होशियारपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल ने गुरुद्वारा लंगर साहिब, नांदेड़ साहिब( हुजूर साहिब) समेत पीलीभीत, सपरोड, साहनेवाल और नदलोल से जुड़े गुरुद्वारों में शरण ली थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author