Kunal Singh Arrested With AK 47: फिल्मी अंदाज में अरेस्ट हुआ कुख्यात अपराधी, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

Kunal Singh Arrested With AK 47: बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है

कुणाल की गिरफ्तारी पुलिस अपने लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है । वह रक्सौल के कैनब्रिज स्कूल पर एके 47 से फायरिंग मामले में फरार चल रहा था । रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे कुणाल की गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय रही ।

Kunal Singh Arrested With AK 47
Kunal Singh Arrested With AK 47

बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । मोतिहारी पुलिस ने बुधवार को कुणाल को फिल्मी अंदाज में उसके कुडिया गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया ।

उसके पास से एके- 47 राइफल, एके- 47 के 25 कारतूस, 9 एमएम की देसी पिस्टल और 9 एमएम की दो मैगजीन बरामद हुई । पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुणाल सिंह के खिलाफ पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में हत्या, फिरौती सहित 17 मामले दर्ज हैं ।

कुणाल की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी

Kunal Singh Arrested With AK 47: कुणाल की गिरफ्तारी पुलिस अपने लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है । वह रक्सौल के कैनब्रिज स्कूल पर एके 47 से फायरिंग मामले में फरार चल रहा था । रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे कुणाल की गिरफ्तारी भी काफी नाटकीय रही । पुलिस को अपने मुखबिरों से पता चला कि कुणाल सिंह अपने घर पर छिपा हुआ है ।

टेंपू से कुणाल के गांव पहुंचे पुलिसकर्मी

Kunal Singh Arrested With AK 47: कुणाल के बारे में जानकारी मिलने पर एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों के साथ एक गोपनीय बैठक की । इस बैठक में जिलों के थाने के एसआई शामिल हुए और उसे दबोचने की रणनीति बनी ।

योगी ने किया था 2 दिन पहले ऐलान दिया झटका, एक शूटर तो ‘मिट्टी में मिल गया’

पहले कुछ पुलिसकर्मी सादे भेष में टेंपू से गांव पहुंचे और उसके घर एवं आस- पास के रास्तों की रेकी की । घर में कुणाल की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद बाद में आए और पुलिसकर्मियों ने उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया ।

कोर्ट में की थी हत्या

Kunal Singh Arrested With AK 47: पुलिस को अपनी तरफ आता देख कुणाल भागने लगा लेकिन उसकी होशियारी काम नहीं आई और वह पकड़ा गया । तलाशी के दौरान उसके घर से भारी संख्या में हथियार मिले ।

इसके पहले ही कुणाल कई बार गिरफ्तार हो चुका है । कुणाल बिहार के कुख्यात अपराधी बबलू दुबे को कोर्ट परिसर में गोलियों से भून दिया था जिसके बाद वह चर्चा में आ गया ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 17 March: 17 मार्च 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Fri Mar 17 , 2023
Horoscope/ Rashifal 17 March: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 17 March:

Read This More