CSK VS GT IPL Final: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार( 28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका । अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा । रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका । बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया
आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK VS GT IPL Final) के बीच रविवार( 28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका । अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा । रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका । बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया । अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच नहीं कराने का फैसला किया ।
बारिश के कारण मैच नहीं हो सका
CSK VS GT IPL Final: अहमदाबाद में लगातार बारिश के कारण आज मैच नहीं हो सका । देर रात 11 बजे बारिश रुकी, लेकिन मैदान को खेलने के योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे लगते । उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच- पांच ओवर ही दोनों को मिलता ।
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले ही आया था जेल
अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच को टाल दिया । अब यह रिजर्व डे पर सोमवार को 7:30 बजे से ही खेला जाएगा । रात नौ बजे बारिश रुकी थी और मैदान को तकरीबन खेलने योग्य बना भी लिया गया था, लेकिन बारिश फिर से आ गई । उसके बाद बारिश 11 बजे रात में रुकी ।]
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे
CSK VS GT IPL Final: आईपीएल ने ट्विटर पर मैच को लेकर अपडेट दिया । उसने लिखा- आईपीएल के फाइनल को 29 मई शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा । आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे । हम आपसे टिकट को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें