Dausa Police Raid: दौसा में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 210 जगहों पर एक साथ दबिश, 305 अपराधी गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Dausa Police Raid: प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एडीजी क्राइम के निर्देश पर पूरे राजस्थान में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दौसा में एसपी वंदिता राणा के सुपरविजन में दिनभर अभियान चला और अवांछित गतिविधियों में लिफ्त रहने वाले बदमाशों की धरपकड़ की गई

दौसा में एसपी वंदिता राणा के सुपरविजन में दिनभर अभियान चला और अवांछित गतिविधियों में लिफ्त रहने वाले बदमाशों की धरपकड़ की गई. दौसा में कुल 210 जगहों पर एक साथ दबिश(Dausa Police Raid) दी गई. इस अभियान में 742 पुलिसकर्मियों की 74 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिले से कुल 305 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

Dausa Police Raid
Dausa Police Raid

दौसा: प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एडीजी क्राइम के निर्देश पर पूरे राजस्थान में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दौसा में एसपी वंदिता राणा के सुपरविजन में दिनभर अभियान चला और अवांछित गतिविधियों में लिफ्त रहने वाले बदमाशों की धरपकड़ की गई.

Dausa Police Raid: दौसा में कुल 210 जगहों पर एक साथ दबिश दी गई. इस अभियान में 742 पुलिसकर्मियों की 74 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिले से कुल 305 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस की छापामार कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप

Dausa Police Raid: पूरे जिले में एक साथ पुलिस की छापामार कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब, अवैध हथियार और जुआ- सट्टा के मामलों में भी कार्रवाई की. उद्घोषित अपराधी, स्थायी वारंटी, भगोड़े, इनामी बदमाश और 173( 8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की भी धरपकड़ की गई.

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

कुल 305 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई

Dausa Police Raid: दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जिले में गैंगवार की घटनाओं व अपराध को रोकने, क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. इसमें अपराधियों का महिमामंडन करने व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

सुबह से यह कार्रवाई शुरू की गई थी, जिसमें कुल 305 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 15 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस के द्वारा 6 वाहन, मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान जब्त किए गए हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

You May Also Like

More From Author