Twitter Head: एलोन मस्क ने Twitter CEO का पद छोड़ने का किया ऐलान, नया सीईओ किया नियुक्त

Estimated read time 1 min read

Twitter Head: एलोन मस्क ने ट्विटर CEO का पद छोड़ने का ऐलान किया है । उन्होंने बताया कि ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है । वह छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी ।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने ट्विटर CEO का पद छोड़ने का ऐलान किया है । उन्होंने बताया है कि नई CEO छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी । एलोन मस्क ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने ट्विटर के लिए नया CEO खोज लिया है ।

Twitter Head: हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया ट्विटर का नया बॉस कौन होगा । एलोन मस्क ने ट्वीट किया,” यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/ ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है । वह छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी ।”

लिंडा याकारिनो बन सकती हैं ट्विटर की सीईओ

Twitter Head: एलोन मस्क ने यह नहीं बताया है कि ट्विटर के नए CEO के लिए उन्होंने किसे चुना है । उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि नई CEO महिला होगी । अब इस बात पर अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि नई CEO कौन होंगी । सिलिकॉन वैली के एक कार्यकारी और पूर्व हॉलीवुड कार्यकारी ने कहा कि लिंडा याकारिनो को ट्विटर सीईओ बनाया जा सकता है ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

लिंडा याकारिनो NBCUniversal की टॉप एडवरटाइजिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं । पिछले महीने मियामी में याकारिनो ने एक विज्ञापन सम्मेलन में मस्क का इंटरव्यू किया था । याकारिनो यह पूछे जाने पर कि क्या वह ट्विटर की सीईओ बनने वाली हैं कोई जवाब नहीं दिया है । YouTube के पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की और मस्क के ब्रेन- चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक शिवोन जिलिस के एक शीर्ष कार्यकारी भी ट्विटर सीईओ पद की रेस में थे ।

ट्विटर खरीदने के बाद से CEO हैं एलोन मस्क

Twitter Head: गौरतलब है कि एलोन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था । इसके बाद से वह ट्विटर के सीईओ हैं । दिसंबर में मस्क कहा था कि योग्य व्यक्ति मिल जाने पर वह ट्विटर सीईओ का पद छोड़ देंगे ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author