Disappearing Message Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ साल पहले डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर पेश किया था. अब इसमें यूजर्स की प्राइवेसी के लिए और ज्यादा ऑप्शन जोड़े जाएंगे.
अब चैट पर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. इसके अलावा वॉट्सऐप पर डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर का टाइम पीरियड बदल जाएगा.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ साल पहले डिसअपेयरिंग मैसेज फीचर पेश किया था. अब इसमें यूजर्स की प्राइवेसी के लिए और ज्यादा ऑप्शन जोड़े जाएंगे. ऑप्शनल फीचर सेट पीरियड के बाद ऑटोमेटिक हटाए जाने के लिए चैट में मैसेज को लंबे समय के लिए सेट करने की अनुमति देता है.
Disappearing Message Feature: अब चैट पर ज्यादा कंट्रोल देते हुए, मेटा- स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म डिसअपीयर होने वाले मैसेज फीचर के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है जो सिलेक्टेड मैसेज को डिस्पेयर होने से रोक सकेगा.
यूजर्स को अपनी कन्वर्सेशन पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा
Disappearing Message Feature: नया फीचर अपडेट यूजर्स को मैसेज को उनके चैट हिस्ट्री से ऑटोमेटिक हटने से रोकने में मदद करेगा. इससे यूजर्स को अपनी कन्वर्सेशन पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Disappearing Message Feature: वैबेटाइन्फो के अनुसार, प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड2.23.4.18 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा के साथ कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए मैसेज को डिस्पेयर होने से बचाने की एबिलिटी जारी कर रहा है.
वॉट्सऐप डिस्पेयर फीचर
Disappearing Message Feature: फीचर अपडेट डिस्पेयर होने वाली चैट विंडो में एक नया बुकमार्क आइकन जोड़ता है जो यूजर्स को कुछ मैसेज को सिलेक्ट और बुकमार्क करने देगा जिन मैसेज को आप डिस्पेयर होने से बचाना चाहते हैं.
इसी तरह, मैसेज को बनाए रखने के लिए, अनकीप आइकन सिलेक्ट मैसेज को सेव नहीं किया जा सकेगा, और मैसेज टेंपररी डिस्पेयर हो जाएगा. एक बार ये हो जाने के बाद, उन मैसेज पर कीप प्रोसेस को यूज नहीं किया जा सकेगा.
वॉट्सऐप कीप चैट फीचर
Disappearing Message Feature: मैसेज को डिस्पेयर नहीं होने देने वाला वॉट्सऐप उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जो डिस्पेयर होने वाले चैट मैसेज से कुछ मैसेज को सेव करके रखना चाहते हैं.
जबकि वॉट्सऐप यूजर्स को डिस्पेयर होने वाले मैसेज टाइमर को इंस्टॉल करने की अनुमति देता है. नया कीप फीचर चैट पर ज्यादा कंट्रोल देता है और यूजर्स को केवल उन मैसेज को सेव करने में मदद करता है जो जरूरी हैं.
फीचर को ऐसे एक्सेस करें
Disappearing Message Feature: मौजूदा समय में, वॉ्टसऐप मैसेज के डिस्पेयर होने वाले मैसेज के लिए तीन टाइमर हैं 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन. एक बार लीमिट खत्म हो जाने के बाद, ऐप ऑटोमेटिक मैसेज को क्लियर कर देता है.
नया फीचर आपको उन मैसेज को सेव करने की अनुमति देगी जिन्हें आप खोना नहीं चाहते हैं. किसी मैसेज को बनाए रखने के लिए, आपको कोरेसपोंडिंग टेक्स्ट बबल पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद आपको कीप नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा.
डिस्पेयर मैसेज को मिलेगा नया टाइम पीरियड
Disappearing Message Feature: डिस्पेयर मैसेज को मिलेगा नया टाइम पीरियड नया अपडेट 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, दो दिन और एक घंटे तक के साथ 15 ड्यूरेशन की पेशकश करेगा.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप