हरियाणा का जाना माना नाम जोकि डांसर में सबसे आगे आता है। जब भी कोई व्यक्ति हरियाणवी गानों पर थे रखता है। तो सबसे पहले दिमाग में सपना चौधरी का नाम ही आता है, ना केवल हरियाणा बल्कि कई राज्यों में सपना चौधरी के काफी चर्चे हैं और फैन फॉलोइंग है। हर वर्ग के लोग सपना चौधरी के ठुमको के दीवाने हैं।
हरियाणा में जब भी कहीं शादी या कोई फंक्शन होता है। तो सबसे पहले सपना चौधरी के हिट गाने बजते हैं। जिसमें लोग थे रखते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सपना चौधरी का गाना आते ही वह गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है लेकिन अब एक उभरता चेहरा हरियाणवी क्वीन को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। इंडस्ट्री में एक और नाम अब छाया हुआ है।
जिस उभरते चेहरे की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि प्रांजल दहिया ही है जिनका बावन गज का दामन गाना बहुत ही फेमस हुआ था। जी हां सपना चौधरी के हरियाणवी गानों को टक्कर देती हुई प्रांजल भैया की गानों की गाड़ी आगे आ चुकी है वे अपने गानों में काफी विवर बटोर रही है
तेरी आंख्या का यो काजल
वैसे देखा जाए तो सपना चौधरी के सभी गाने सुपर डुपर हिट होते हैं लेकिन वह अपने एक गाने सिखाती जानी जाती है जिसका नाम है तेरी आंख्या का यो काजल यह एक ऐसा गाना है जो कि लोगों में काफी सुपरहिट हुआ था। 4 साल पहले रिलीज हुए इस गाने ने 479 मिलियन न्यूज़ बटोरें हैं। तो वहीं प्रांजल दहिया के गाने 52 गज का दामन ने पिछले दो सालों में सपना चौधरी के गाने को पीछे छोड़ते हुए 1.4 बिलियन व्यूज कमा लिए हैं।
अगर व्यूज और पापुलैरिटी की बात करें तो सपना चौधरी और प्रांजल दहिया के गाने काफी तारीफ बटोर तेज नजर आ रहे हैं कोई भी शादी या पार्टी इनके इन गानों के बिना अधूरी सी नजर आती है अकबर की प्रांजल दहिया के गाने को रेणुका पवार की आवाज दी है वही सपना चौधरी के गाने को डीसी मर्दाना ने गाया है