Rising Face: हरियाणा की सपना चौधरी को यह उभरता चेहरा दे रहा है टक्कर, देखिए कौन है यह

Rising Face: हरियाणा का जाना माना नाम जोकि डांसर में सबसे आगे आता है। जब भी कोई व्यक्ति हरियाणवी गानों पर थे रखता है। तो सबसे पहले दिमाग में सपना चौधरी का नाम ही आता है, ना केवल हरियाणा बल्कि कई राज्यों में सपना चौधरी के काफी चर्चे हैं और फैन फॉलोइंग है। हर वर्ग के लोग सपना चौधरी के ठुमको के दीवाने हैं।

हरियाणा में जब भी कहीं शादी या कोई फंक्शन होता है। तो सबसे पहले सपना चौधरी के हिट गाने बजते हैं। जिसमें लोग थे रखते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सपना चौधरी का गाना आते ही वह गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है लेकिन अब एक उभरता चेहरा हरियाणवी क्वीन को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। इंडस्ट्री में एक और नाम अब छाया हुआ है।

pranjal

जिस उभरते चेहरे की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि प्रांजल दहिया ही है जिनका बावन गज का दामन गाना बहुत ही फेमस हुआ था। जी हां सपना चौधरी के हरियाणवी गानों को टक्कर देती हुई प्रांजल भैया की गानों की गाड़ी आगे आ चुकी है वे अपने गानों में काफी विवर बटोर रही है

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

तेरी आंख्या का यो काजल

Rising Face: वैसे देखा जाए तो सपना चौधरी के सभी गाने सुपर डुपर हिट होते हैं लेकिन वह अपने एक गाने सिखाती जानी जाती है जिसका नाम है तेरी आंख्या का यो काजल यह एक ऐसा गाना है जो कि लोगों में काफी सुपरहिट हुआ था।  4 साल पहले रिलीज हुए इस गाने ने 479 मिलियन न्यूज़ बटोरें हैं। तो वहीं प्रांजल दहिया के गाने 52 गज का दामन ने पिछले दो सालों में सपना चौधरी के गाने को पीछे छोड़ते हुए 1.4 बिलियन व्यूज कमा लिए हैं।

अगर  व्यूज और पापुलैरिटी की बात करें तो सपना चौधरी और प्रांजल दहिया के गाने काफी तारीफ बटोर तेज नजर आ रहे हैं कोई भी शादी या पार्टी इनके इन गानों के बिना अधूरी सी नजर आती है अकबर की प्रांजल दहिया के गाने को रेणुका पवार की आवाज दी है वही सपना चौधरी के गाने को डीसी मर्दाना ने गाया है

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Crossed The Border: BSF जवान गलती से सुबह 7.40 बजे सीमा पार कर पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया

Thu Dec 8 , 2022
Crossed The Border: पाकिस्तान 7 दिन से BSF के जवान को कब्जे में रखे हुए है और उसे लौटा नहीं रहा है। यह जवान गलती से 1 दिसंबर को सुबह 7.40 बजे सीमा पार कर पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया था। जवान BSF की 66 बटालियन का […]
BSF jawan accidentally crossed the border reach Pakistani territory

Read This More

error: Content is protected !!