NH 152D Bus Stop: चण्डीगढ़ को जाने वाली बस का रात्रि ठहराव दौगडां चौक पर की जाने की रखी मांग -राजकुमार यादव

Estimated read time 1 min read

NH 152D Bus Stop: महेन्द्रगढ़ स्वाभिमान संघ के ग्रामीण प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार यादव दौगडां अहीर ने मागं उठाई की सुबह चण्डीगढ़ को जाने वाली हरियाणा रोड़वेज की बस का रात्रि ठहराव दौगडां चौक पर किया जाए क्योंकि महेन्द्रगढ़ जिले में दौगडां अहीर चौक भौगोलिक रूप से एक महत्वपूर्ण जगह है जो महेन्द्रगढ़-अटेली व नारनौल-कनीना शहर के बिलकुल मध्य बराबर दूरी पर स्थित है जो नेशनल हाईवे 152D (NH 152D) से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर है |

NH 152D Bus Stop
NH 152D Bus Stop

दौगडां अहीर: दौगडां अहीर जिले के चुनिंदा बड़े गाँवों में से एक बड़ा गाँव होने के साथ साथ दौगडां चौक के आसपास लगते आधा दर्जन नजदीकी गाँवों की सघनता बहुत गहरी है जिससे सुबह चण्डीगढ़ को जाने वाले यात्रीयों की संख्या ज्यादा अधिक होने के कारण डयूटी पर जाने वाले लोगों को परेशान का सामना करना पड़ता है दूसरी एक बडी़ समस्या यह रहती है कि हरियाणा रोड़वेज के अलावा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट या अन्य सार्वजनिक परिवहन भी (Chandigarh Transport undertaking -ctu~ any other public transport) की बसें अटेली -महेन्द्रगढ़ रोड़ नेशनल हाईवे 152 डी् भालखी कट पर रुकती नहीं

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

NH 152D Bus Stop: जिसके कारण यात्रियों को पैसे की हानि के साथ साथ मानसिक व शारीरिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार के साथ साथ प्रसासनिक सम्बंधित अधिकारीयों से निवेदन है कि हरियाणा रोड़वेज के अलावा अन्य सार्वजनिक परिवहन भी यात्रियों को गंतव्य तक पहुचाने के लिए 152 डी भालखी स्टॉप पर जरुर रुके ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडें।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author