Farmers Crop Payment: जिला में 99.96 प्रतिशत किसानों को किया फसल का भुगतान

Farmers Crop Payment: उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी खरीद एजेंसियों व ठेकेदारों को निर्देश दिए है कि वे आने वाले तीन दिनों में मंडियों से गेहूं फसल का उठान कर लें। इसके अलावा खरीद एजेंसियां फसल खरीद सुनिश्चित करें, किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

Farmers Crop Payment
Farmers Crop Payment
उपायुक्त मनदीप कौर सोमवार को अपने कार्यालय में भूना अनाज मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक कर भूना में खरीद कार्यों की समीक्षा कर रही थी।

प्रदेश में गेहूं खरीद व उठान में जिला का चौथा स्थान

Farmers Crop Payment: उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में दस अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। उन्होंने किसानों व व्यापारियों के सहयोग की तारीफ की और कहा कि आपसी तालमेल से फसल की खरीद सुचारू चली है। प्रदेश में गेहूं खरीद व उठान में जिला का चौथा स्थान है।
99.96 प्रतिशत किसानों को खरीद का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने किसानों व व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आगामी से तीन व चार दिनों में मंडियों से गेहूं फसल का उठान करवा दिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को अतिरिक्त वाहन लगाने के निर्देश भी दिए।

किसानों की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी

Farmers Crop Payment: उन्होंने कहा कि फसल खरीद और उसका उठान करवाकर किसानों को पेमेंट करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। किसानों की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जहां कहीं भी उठान कम हुआ है, वहां अतिरिक्त उठान वाहन लगाकर इसे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, जीएम हैफेड राजेश हुड्डा सहित भूना व्यापार मंडल व किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

NCR Weather Update: मौसम विज्ञान ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट किया जारी, NCR में पूरे सप्ताह होती रहेगी बारिश

Wed May 3 , 2023
NCR Weather Update: भारत मौसम विज्ञान ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्ताह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में बारिश होती रहेगी. इस बीच 30- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली( Delhi NCR) से […]
NCR Weather Update

Read This More