Vidya Balan Oops Moment Video: सबके सामने खुला विद्या बालन की साड़ी का पल्लू, यूं किया मैनेज

Vidya Balan Oops Moment Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को फैंस उनके देसी अंदाज यानि की साड़ी वाले लुक के लिए पहचानते हैं और वो जहां भी जाती हैं अक्सर साड़ी में ही जानी जाती हैं. हालांकि साड़ी में अस बार विद्या को शर्मशार होना पड़ा

Vidya Balan Oops Moment Video:
Vidya Balan Oops Moment Video:

हालांकि साड़ी में अस बार विद्या को शर्मशार होना पड़ा, दरअसल 43 साल की विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की प्री वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं और इस दौरान वो साड़ी में नजर आई थी हालांकि कैमरे के सामने पोज देने से पहले ही उनका साड़ी का पल्लू खिसक गया और उनके साथ एक हुई घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

सनी कपूर की प्रीवेडिंग कॉकटेल पार्टी

Vidya Balan Oops Moment Video: मुंबई में फिल्म मेकर गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्रीवेडिंग कॉकटेल पार्टी थी. इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। कोंकणा सेन, करण जौहर, भावना पांडे सहित कई नामी सितारे नजर आए. इसी पार्टी में विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंचीं थी.

Video Here

https://www.instagram.com/reel/CmDqym9K8xU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

 

वीडियो में विद्या ब्लैक कलर में रेड फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में नजर आ रही हैं. इस दौरान सतीश कौशिक बाहर जा रहे होते हैं और एक्ट्रेस सिद्धार्थ के साथ अंदर आ रही होती हैं, तभी एक्टर सतीश के हाथ में विद्या का पल्लू आ जाता है और वह खिंच जाता है. ऐसे में उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल जाती हैं.

ये उसने जानबूझकर किया

Vidya Balan Oops Moment Video: हालांकि विद्या बालन झटपट साड़ी पहनने में माहिर हैं. वह फौरन उल्टे तरफ अपनी साड़ी सम्भाल लेती हैं और उसे सही कर लेती हैं लेकिन वीडियो सामने आते ही लोग सतीश कौशिक की आलोचना रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये उसने जानबूझकर किया है,

Man of Mass NTR: मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की एक्शन ड्रामा ‘टेम्पर’ को 8 साल हुए पूरे  

वीडियो को ध्यान से देखो’ तो दूसरे ने लिखा, ‘बदतमीज इंसान था’. बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो विद्या बालन आखिरी बार फिल्म ‘जलसा’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘नीयत’ में दिखाई देने वाली हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Air Hostess: बैलेंस बिगड़ा तो सीट पर गिरी Qatar Airways की एयर होस्टेस, टल्ली पैसेंजर चूमने लगा

Sun Feb 19 , 2023
Air Hostess: कतर एयरवेज की दोहा से दिल्‍ली वाली फ्लाइट में बैलेंस बिगड़ने से एयर होस्‍टेस लड़खड़ाकर एक यात्री की सीट पर गिर गई । नशे में धुत यात्री ने उन्‍हें चूमने की कोशिश की । नई दिल्ली 14 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से पटना जा रही […]
Air Hostess

Read This More