Firing in Train: जयपुर- मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी, ASI सहित 4 यात्रियों की मौत, गोली चलाने वाला RPF कांस्टेबल गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Firing in Train: महाराष्ट्र के पालघर से चलती ट्रेन में फायरिंग की खबर सामने आई है । जयपुर- मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है । यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी । घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है । यह घटना वापी और सूरत स्टेशन के बीच हुई

महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई । इस घटना में RPF के ASI के साथ तीन और यात्रियों की मौत हो गई । फायरिंग जयपुर- मुंबई ट्रेन में (Firing in Train) पालघर के पास हुई । RPF कांस्टेबल ने अपने ASI पर गोली चलाई ।

Firing in Train
Firing in Train

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर से चलती ट्रेन में फायरिंग की खबर सामने आई है । जयपुर- मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है । यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी । घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है । यह घटना वापी और सूरत स्टेशन के बीच हुई । RPF कांस्टेबल ने अपने ASI पर गोली चलाई । उसके बाद गोली तीन और यात्रियों को लगी । पुलिस ने RPF कांस्टेबल को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।

चारों पीड़ितों ने मौके पर ही तोड़ा दम

Firing in Train: RPF कांस्टेबल की पहचान 30 वर्षीय चेतन सिंह के रूप में हुई है । घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद है । जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस( 12956) ट्रेन के B5 कोच में सोमवार सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर ये गोलीबारी हुई । चारों पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । RPF कांस्टेबल ने गोली क्यों चलाई इसका पता अभी नहीं चल पाया है ।

ISRO चंद्रमा के बाद अगले महीने लॉन्च करेगा भारत का पहला सूर्य मिशन, जानें क्या होगा नाम

बयंदर पोस्ट पर पकड़ा गया आरोपी कांस्ट्रेबल

Firing in Train: पुलिस के मुताबिक, कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई । ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन( बीवीआई) पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा तीन नागरिकों के हताहत होने की सूचना है । सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं । उक्त कांस्टेबल को बयंदर पोस्ट पर पकड़ा गया है । नॉर्थ जीआरपी के डीसीपी को सूचना दे दी गई है ।

चलती ट्रेन में गोलीबारी से मच गया हड़कंप

Firing in Train: जैसे ही चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई तो हड़कंप मच गया । फिलहाल पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है । पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा,” पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी । उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी । इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया । आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है ।”

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ का बयान आया सामने

Firing in Train: पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ का कहना है,” मुंबई- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है । एक आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चला दी और घटना के दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लग गई । प्रारंभिक जांच के अनुसार” उसने अपने सरकारी हथियार से गोली चलाई । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं ।”

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author