Firing on Crime Branch: क्राइम ब्रांच और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर कर दी फायरिंग, एक गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Firing on Crime Branch: हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी। गौ रक्षक और क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा किया इस कारण गौ तस्कर कैंटर को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं, एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने हिरासत में लिया। कैंटर से बरामद पांच गायों को फरीदाबाद की गौशाला में भेज दिया गया है।

फरीदाबाद में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

Firing on Crime Branch
Firing on Crime Branch

हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी। गौ रक्षक और क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा किया इस कारण गौ तस्कर कैंटर को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं, एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने हिरासत में लिया। कैंटर से बरामद पांच गायों को फरीदाबाद की गौशाला में भेज दिया गया है।

गौ रक्षक को सूत्रों से मिली थी जानकारी

Firing on Crime Branch: वहीं, कैंटर और आरोपी को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर लिव फॉर नेशन संगठन के गौ रक्षक अनिल कौशिक ने कहा कि उन्हें अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक कैंटर गायों को भरकर फरीदाबाद की ओर आ रहा है जो सूरजकुंड से होते हुए बड़खल की ओर निकलेगा। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम के साथ मिलकर गोल चक्कर पर नाकाबंदी कर दी।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

गौ तस्करों ने की फायरिंग

Firing on Crime Branch: लिव फॉर नेशन संगठन के संस्थापक ने बताया की उनकी टीम के साथ टीम सोनू भिवाड़ी, पवन बैंसला, टीम शैलेंद्र, टीम सोहना आदि गौ रक्षकों ने मिलकर नाकाबंदी कर दी। इसके बाद लगभग सुबह 4:30 के आसपास सूरजकुंड रोड की तरफ से कैंटर आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ता हुआ भागने लगा। जिसका पीछा उनकी टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने किया। भागते समय गौ तस्करों ने उनकी और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग भी की।

एक गौ तस्कर हुआ गिरफ्तार

Firing on Crime Branch: फायरिंग करने के बाद भी उन्होंने और क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा। फिर गौ तस्कर कैंटर को लेकर नीलम बाटा रोड की तरफ से भागने लगे। एसी नगर के अंदर कैंटर को घुसा दिया आगे मन्दिर की दीवार होने के कारण कैंटर को आगे नहीं ले जा पाए और गली में फंस गया। जिसके चलते कैंटर में सवार लगभग सात आठ गौ तस्कर नीचे उतरे और फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिनमें से एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम काबू करने में सफल रहे।

कैंटर से बरामद हुए पांच गाय

Firing on Crime Branch: जानकारी के अनुसार, फिलहाल कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और कैंटर से बरामद पांच गायों को फरीदाबाद की गौशाला में छोड़ दिया गया है। वहीं, कोतवाली थाने में आरोपी गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author