Gurugram Employee Shot: गुरुग्राम में मामूली विवाद को लेकर ऑफिस के साथी ने ही शख्स को मारी गोली

Gurugram Employee Shot: गुरुग्राम के सेक्टर-44 में मामूली विवाद को लेकर ऑफिस के साथी ने ही शख्स को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि झगड़ा कुर्सी को लेकर हुआ था। जिसके बाद जोश में होश खो बैठे आरोपी अमन ने विशाल को गोली मार दी

गुरुग्राम में कुर्सी को लेकर हुई लड़ाई में ऑफिस के साथी ने ही एक शख्स को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही दोनों के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही आरोपी पीड़ित को लेकर खुन्नस खाए बैठा था।

Gurugram Employee Shot
Gurugram Employee Shot

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-44 में मामूली विवाद को लेकर ऑफिस के साथी ने ही शख्स को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि झगड़ा कुर्सी को लेकर हुआ था। जिसके बाद जोश में होश खो बैठे आरोपी अमन ने विशाल को गोली मार दी।

Gurugram Employee Shot: जिसका कि अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित और आरोपी अमन जांगड़ा दोनों ही सेक्टर-44 के पैसाबाजार डॉट कॉम ऑफिस में काम करते हैं। डीसीपी (पूर्व) वीरेंद्र विज ने बताया कि बैठने की कुर्सी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी।

आरोपी अमन ने विशाल से ठानी थी खुन्नस

Gurugram Employee Shot: गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी अमन जांगड़ा ने विशाल से खुन्नस रखा ली थी। जिसके बाद से ही वो बहस का बदला लेने की तलाश में था। बीते दिन जब विशाल अपने कुछ साथियों के साथ जा रहा था कि तभी अमन पीछे से आया और विशाल को गोली मार दी।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

इसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। पुलिस को दिए बयान में विशाल ने बताया कि ‘अमन बेवजह ही बात को बढ़ा रहा था। मेरी ओर से तो मामला खत्म कर दिया गया था।’

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Gurugram Employee Shot: विशाल पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के बिनाह पर केस और भी साफ हो सकेगा कि घटना के वक्त क्या-क्या हुआ था?

इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित के भाई मोहित की तहरीर पर सेक्टर-40 थाने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह केस आईपीसी की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Dead Body of Missing: बिहार के दरभंगा में तीन महीने से लापता युवक का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप

Thu Mar 30 , 2023
Dead Body of Missing: बिहार के दरभंगा में तीन महीने से लापता युवक का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खाजासराय स्थित 19 नंबर रेलवे गुमटी के समीप की है गुरुवार को गांव की एक महिला मवेशी के लिए […]
Dead Body of Missing

Read This More