Dead Body of Missing: बिहार के दरभंगा में तीन महीने से लापता युवक का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप

Dead Body of Missing: बिहार के दरभंगा में तीन महीने से लापता युवक का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खाजासराय स्थित 19 नंबर रेलवे गुमटी के समीप की है

गुरुवार को गांव की एक महिला मवेशी के लिए चारा काटने गई तो उसने खाजासराय स्थित रेलवे गुमटी नंबर 19 के निकट एक गड्ढे की झाड़ी में बोरा पड़ा हुआ देखा. महिला जब नजदीक गई तो बोरे से दुर्गंध उठ रहा था. शक होने पर उसने स्थानीय लोगों से यह बात बताई, जिसके बाद किसी ने बहादुरपुर थाने को इसकी सूचना दी

Dead Body of Missing
Dead Body of Missing

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में तीन महीने से लापता युवक का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खाजासराय स्थित 19 नंबर रेलवे गुमटी के समीप की है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ आईजी, डीजीपी, मुख्यमंत्री तक को गुहार लगाई थी. लेकिन, पुलिस ने लापता युवक को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

वो वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की

Dead Body of Missing: मिली जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर, 2022 की रात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भगवती स्थान निवासी रवि पासवान (26 वर्ष) घर से निकला था. लेकिन, वो वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की. मगर युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका.

लापता युवक के पिता अरुण पासवान के लिखित आवेदन पर बहादुरपुर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 2/23 दर्ज किया था. मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिजन स्थानीय थाना से लेकर एसडीपीओ, एसएसपी सहित आईजी तक से गुहार लगाते रहे. लेकिन, लापता रवि पासवान की बरामदगी नहीं हो पायी.

घास काटने गयी महिला ने देखा तो उड़ा होश

Dead Body of Missing: गुरुवार को गांव की एक महिला मवेशी के लिए चारा काटने गई तो उसने खाजासराय स्थित रेलवे गुमटी नंबर 19 के निकट एक गड्ढे की झाड़ी में में बोरा पड़ा हुआ देखा. महिला जब नजदीक गई तो बोरे से दुर्गंध उठ रहा था. शक होने पर उसने स्थानीय लोगों से यह बात बताई, जिसके बाद किसी ने बहादुरपुर थाने को इसकी सूचना दी.

ओलावृष्टि बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल के मुआवजे की घोषणा जल्द करे सरकार – राजकुमार यादव

बहादुरपुर थाना अध्यक्ष मुकेश मंडल मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और बोरे को गड्ढे की झाड़ी से बाहर निकलवाया. बोरे से शव को बाहर निकाल कर लापता रवि पासवान के परिजनों को पहचान के लिये बुलाया गया तो शव को देखते ही सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक के माता-पिता ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की हत्या हुई है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Dead Body of Missing: इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. मृतक के पिता अरुण पासवान ने कहा कि जब भी वो पुलिस के पास जाते थे, तो यह कह कर भगा दिया जाता था कि आपका बेटा नशेड़ी है. वो खुद लौट आएगा.

पुलिस ने कभी उसको खोजने का प्रयास नहीं किया. आज अपराधियों ने मेरे बेटे की हत्या कर बोरे में शव को रख कर छुपा दिया था. यदि पुलिस का दबाव होता तो मेरा बेटा बच सकता था. इस संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले का जल्द उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Khalistan Supporters Abused: पंजाब के CM की बेटी के साथ खालिस्तान समर्थकों ने सोशल मीडिया पर किया गाली-गलौज, दी धमकी

Thu Mar 30 , 2023
Khalistan Supporters Abused: पंजाब सरकार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर लगातार शिकंजा कस रही है. उधर विदेशों में खालिस्तान समर्थक भारत के खिलाफ तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. भगवंत मान और उनकी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर तलाक के बाद अलग हो चुके हैं. पहली पत्नी से […]
Khalistan Supporters Abused

Read This More