Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर ..

Malaika Arora: एंटरटेनमेंट डेस्क. मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट की झलक शेयर की है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए मलाइका अरोड़ा के नए फोटोशूट की झलक और जानिए उनके नए गाने के बारे में डिटेल। साथ ही देखिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कैसे ट्रोल कर रहे हैं….

Malaika Arora
Malaika Arora

मलाइका ने यह फोटोशूट अपने नए गाने ‘आप जैसा कोई’ को प्रमोट करने के लिए किया है। उन्होंने फोटोशूट के कैप्शन में लिखा है, “एन एक्शन हीरो। द क्वीन ऑन द डांस फ्लोर। आप जैसा कोई अब रिलीज हो चुका है।

Malaika Arora: “49 साल की मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “मुझे वह पसंद है। मगर इतना ज्यादा एक्सपोज बिना मतलब के समझ में नहीं आता। नई एक्ट्रेस करें तो समझ आता है, इतनी सेटल होने के बाद भी इतना एक्सपोज।”

अरे वाह, मच्छर जाली का ड्रेस बना दिया, इसे कहते हैं महंगाई

Malaika Arora: एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अरे वाह, मच्छर जाली का ड्रेस बना दिया, इसे कहते हैं महंगाई।” एक यूजर का कमेंट है, “खुद को जेनिफर लोपेज समझती है।” एक यूजर का कमेंट है, “अरे बुढ़िया, तेरे इस टांग प्रदर्शन से ही बड़ी उम्र की औरतों का सम्मान कम हो गया है।” एक यूजर का कमेंट है, “50 साल की बुड्ढी औरत।”

बात मलाइका अरोड़ा के नए आइटम नंबर ‘आप जैसा कोई’ की करें तो यह 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ के गाने का रीमिक्स वर्जन है, जिसमें जीनत अमान ने डांस परफॉर्म किया था। ओरिजिनल गाने को नाजिया हुसैन ने आवाज़ दी थी,

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Malaika Arora: जबकि नए गाने को जहरान एस खान और अलतमश फरीदी ने आवाज़ दी है। ‘आप जैसा कोई’ से मलाइका अरोड़ा लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पटाखा’ के गाने ‘हैलो हौलो’ में देखा गया था।

बात फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की करें तो यह आयुष्मान खुराना की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें वे एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है, जबकि इसमें जयदीप अहलावत की भी अहम भूमिका है। फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Aunt Burnt Her Minor: सिर्फ 15 इंच जमीन के लिए चाची ने नाबालिग भतीजी को जिंदा जलाया

Mon Nov 28 , 2022
Aunt Burnt Her Minor: बिहार के समस्तीपुर में सिर्फ 15 इंच जमीन के विवाद में सगी चाची ने अपनी भतीजी को जिंदा जला दिया। इस घटना से लोगों में रोष फैला हुआ है। बिहार के समस्तीपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जिसे सुनकर लोगों […]
Aunt Burnt Her Minor

Read This More

error: Content is protected !!