एंटरटेनमेंट डेस्क. मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट की झलक शेयर की है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए मलाइका अरोड़ा के नए फोटोशूट की झलक और जानिए उनके नए गाने के बारे में डिटेल। साथ ही देखिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कैसे ट्रोल कर रहे हैं….
मलाइका ने यह फोटोशूट अपने नए गाने ‘आप जैसा कोई’ को प्रमोट करने के लिए किया है। उन्होंने फोटोशूट के कैप्शन में लिखा है, “एन एक्शन हीरो। द क्वीन ऑन द डांस फ्लोर। आप जैसा कोई अब रिलीज हो चुका है।”49 साल की मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “मुझे वह पसंद है। मगर इतना ज्यादा एक्सपोज बिना मतलब के समझ में नहीं आता। नई एक्ट्रेस करें तो समझ आता है, इतनी सेटल होने के बाद भी इतना एक्सपोज।”
अरे वाह, मच्छर जाली का ड्रेस बना दिया, इसे कहते हैं महंगाई

बात मलाइका अरोड़ा के नए आइटम नंबर ‘आप जैसा कोई’ की करें तो यह 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ के गाने का रीमिक्स वर्जन है, जिसमें जीनत अमान ने डांस परफॉर्म किया था। ओरिजिनल गाने को नाजिया हुसैन ने आवाज़ दी थी, जबकि नए गाने को जहरान एस खान और अलतमश फरीदी ने आवाज़ दी है।
