Dhirendra Shastri Fees: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा के लिए कितना लेते हैं पैसा? बाबा ने बताया अपने कार्यक्रम का खर्च

Estimated read time 1 min read

Dhirendra Shastri Fees: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आ रहे हैं । मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार सुर्खियों में बने रहते हैं । बिहार में बाबा बागेश्वर को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो रही है

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी पटना आ रहे । इस बीच अपने दौरे को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं । 13- 17 मई तक तरेत( नौबतपुर) में उनका हdheerendra shastri feesनुमत कथा वाचन का कार्यक्रम है । ऐसे में सवाल उठता है कि धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रोग्राम के लिए कितने पैसे लेते हैं?

Dhirendra Shastri Fees
Dhirendra Shastri Fees

पटना: बागेश्वर धाम( Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री( Dhirendra Shastri) पटना आ रहे हैं । मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार( Bageshwar Dham Sarkar) सुर्खियों में बने रहते हैं । बिहार में बाबा बागेश्वर को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो रही है ।

Dhirendra Shastri Fees: सत्ताधारी दल के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता सपोर्ट में खड़े दिख रहे । ऐसे में सवाल उठता है कि बाबा बागेश्वर कथा वाचन के लिए कितना पैसा लेते हैं? आखिर उनके एक कार्यक्रम का खर्च कितना आता है?

बाबा की फीस और कथा वाचन का खर्च जानिए

Dhirendra Shastri Fees: करीब सालभर पहले धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कहा था कि’ कथाओं से संबंधित हम एक और निवेदन करेंगे कि कथाओं की तारीखें 2023 तक की फुल है । कोई भी ऐसी तारीख नहीं है कि 2023 के पहले खाली हो । कथाओं के नाम पर बहुत लोग बहकाते हैं कि बहुत महंगा है, बहुत कॉस्टली है । सच तो ये है कि हमने कभी कथा के लिए दक्षिणा नहीं मांगी है । जो व्यवस्था है, सिर्फ व्यवस्था मांगी है । पंडाल ज्यादा चाहिए होता है,

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

बहुत लोग पागल हुए रहते हैं बागेश्वर धाम के लिए । भंडारा चाहिए रहता है । कलाकार जो आते हैं उनकी व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था और अन्नपूर्णा भंडारा जो चल रहा है उसके लिए सहयोग । बाकी ये कभी नहीं कहा कि 50 लाख या एक करोड़ देना है । व्यवस्था में चाहे जितना खर्च हो जाए, कथा बिल्कुल भी महंगी नहीं है, ये बेफिजुली की अफवाह है । इसलिए कथाओं को वही लें, जो व्यवस्था बना पाएं । खेल बिल्कुल न समझें ।’

लोगों के मन की बात पढ़ने का बाबा करते हैं दावा

Dhirendra Shastri Fees: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि वे लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं । कोई भक्त अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है तो वो पहले ही उसे कागज पर लिख लेते हैं और उसका समाधान भी बता देते हैं । बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि ये योग- साधना का नतीजा है जो सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा है ।

आभासी शक्तियों के जरिए वे भक्त की समस्या जानकर उसे कागज पर लिख लेते हैं । हनुमान जी की कृपा से वो सही हो जाता है । हनुमान जी की गदा की तरह दिखने वाला ये मुगदर हमेशा बागेश्वर महाराज के साथ रहता है । बाबा का कहना है कि इसी मुगदर से उन्हें शक्तियां मिलती हैं ।

बाबा बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं?

Dhirendra Shastri Fees: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार की आर्थिक स्थिति काफ खराब थी । एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में खाने तक का अभाव रहता था । रहने के लिए एक कच्चा मकान था । खाने- पीने का भी अभाव रहता था ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ागंज गांव में हुआ था । इनका पूरा परिवार उसी गड़ागंज गांव में रहता है । यहीं पर प्राचीन बागेश्वर धाम का मंदिर स्थित है । धीरेंद्र शास्त्री का पैतृक घर भी यहीं पर है, उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग( सेतु लाल) भी यहीं रहते थे ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author