PM Modi Gujarat Projects: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी किया
पीएम मोदी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी की अपनी यात्रा के दौरान वहां की मौजूदा विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही वो अधिकारियों से भी संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी किया.
PM Modi Gujarat Projects: प्रधानमंत्री कार्यालय( PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री गांधीनगर में’ अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन’ में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे.
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
PM Modi Gujarat Projects: बयान में कहा गया है कि गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें नगर विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं.
वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें
वह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण और शहरी) के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे. इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय लगभग 1,950 करोड़ रुपये है.
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन
PM Modi Gujarat Projects: बयान में कहा गया है कि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी( गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां की मौजूदा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह अधिकारियों से संवाद भी करेंगे और उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझेंगे.
अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन है. इस सम्मेलन का विषय’ शिक्षक शिक्षा को बदलने के केंद्र में हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें