Wife Commits Suicide: बेटे की मौत के बाद बहू के उठाए गए इस कदम से परिवार- परिवार ही नहीं पूरे गांव में मच गया कोहराम

Wife Commits Suicide: गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मचा हुआ था. अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं. इसी बीच घर में ही हुई एक और मौत ने परिजनों को हिलाकर रख दिया.

अमरेली जिले से पति की हार्ट अटैक से मौत के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मौत के बाद आत्महत्या की इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया. दोनों की छह महीने पहले लव मैरिज हुई थी. बेटे की मौत के बाद बहू द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Wife Commits Suicide
Wife Commits Suicide

गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मचा हुआ था. अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं. इसी बीच घर में ही हुई एक और मौत ने परिजनों को हिलाकर रख दिया. बेटे की अर्थी अभी उठ भी नहीं पाई थी कि बहू ने भी मौत को गले लगा लिया. मौत के बाद आत्महत्या की इस इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया.

Wife Commits Suicide: दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के लिलिया गांव की है. यहां धवल राठौड़ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घर में मचे कोहराम के बीच रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी गई और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं. आसपास के लोग भी धवल के घर पहुंचने शुरू हो गए.

6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

Wife Commits Suicide: इसी बीच उसकी पत्नी प्रिंसी ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों की 6 महीने पहले लव मैरिज हुई थी. बेटे की मौत के बाद बहू द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं.

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

Wife Commits Suicide: बेटे की असमय मौत से परिजन बेहाल थे. वे किसी तरह उसे अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे थे. घर में कोहराम और आंखों में आंसुओं के सैलाब के बीच परिजन बहू को ढांढस बंधाने जा रहे थे. मगर, उसकी लाश लटकी हुई देखकर सभी सिहर उठे. घर में एक साथ हुईं दो मौतों ने सभी को तोड़ दिया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

New Parliament: शुरू हो गया है नए संसद भवन की साफ -सफाई का काम, 30 मई के आसपास हो सकता उद्घाटन

Tue May 16 , 2023
New Parliament: नए संसद भवन का उद्घाटन 30 मई के आसपास हो सकता है । नए संसद भवन की साफ- सफाई शुरू हो गई है । नई संसद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है । भव्य इमारत में साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है नए संसद […]
New Parliament

Read This More