Atiq Ahmed Property: अतीक की संपत्ति का 5वां हकदार, कौन है ये आरिफ? अतीक को क्यों था इससे इतना लगाव?

Atiq Ahmed Property: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की संपत्ति पर ये एक चौंकाने वाली खबर है । अपने काले धंधे करोड़ों कमा चुके अतीक अहमद ने अपने मरने से पहले ही अपनी वसीयत बना दी थी

अतीक अहमद से जुड़ी सामने आई ये नई खबर चौंकाने वाली है । उत्तर प्रदेश के इस माफिया अतीक ने साबरमती जेल के अंदर अपनी वसीयत बनाई थी । ऐसी वसीयत जिसका पता अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी नहीं था । अब सामने आया है कि विल में अतीक ने शबनम के बेटे आरिफ को भी हकदार बनाया है । कौन है ये आरिफ? अतीक को क्यों था इससे इतना लगाव?

Atiq Ahmed Property
Atiq Ahmed Property

उत्तर प्रदेश के माफिया( Uttar Pradesh Mafia) अतीक अहमद की संपत्ति पर ये एक चौंकाने वाली खबर है । अपने काले धंधे करोड़ों कमा चुके अतीक अहमद ने अपने मरने से पहले ही अपनी वसीयत बना दी थी । अतीक को पता था कि उसके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए वो पहले ही अपनी संपत्ति को बांट देना चाहता था ।

Atiq Ahmed Property: ये हर कोई जानता है कि अतीक के पांच बेटे थे जिनमें से असद की मौत हो चुकी है । अगर अतीक अहमद( Atique Ahmed) ने वसीयत न बनाई होती तो अतीक और शाइस्ता परवीन( Shaista Parveen) के चार बेटों में उसकी बेशुमार दौलत को बांटा जाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । अतीक की वसीयत सामने आ चुकी है और उसमें नाम लिखा है शबनम के बेटे का ।

अतीक अहमद की वसीयत से चौंक जाएगी शाइस्ता परवीन

Atiq Ahmed Property: अतीक की दुबई में अरबों की रुपये की संपत्ति है । वहां पर कारोबार में भी अतीक ने काफी पैसा लगाया हुआ है । सामने आ रही खबरों के मुताबिक अब दुबई की सारी प्रॉपर्टी आरिफ एमबीए के नाम होगी । आरिफ शबनम का बेटा है । जब अतीक जेल में था तो शबनम अक्सर अतीक से मिलने जेल में आती थी । कई बार शबनम के साथ उसका आरिफ भी आता था ।

तथाकथित गर्लफ्रेंड के बेटे को बनाया प्रॉपर्टी का हकदार

Atiq Ahmed Property: शाइस्ता को शबनम के बारे में पता था, लेकिन शायद ये नहीं पता था कि अतीक उसके नाम इतनी कीमती प्रॉपर्टी को ही लिख देगा । शाइस्ता परवीन ये कभी नहीं चाहेगी कि उसके बेटों का हिस्सा किसी और को दिया जाए ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

अतीक के वकील ने बताया कि दुबई के अलावा सऊदी में भी अतीक की अच्छी खासी प्रॉपर्टी और खुद उसने इस प्रॉपर्टी के पेपर तैयार किए हैं । शाइस्ता परवीन वैसे ही पिछले करीब 3 महीने से पुलिस से बचती फिर रही है, ऊपर से ये नई खबर इस बेगम के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है ।

शबनम का पति इस खबर से हुआ था नाराज

Atiq Ahmed Property: अब सवाल ये है कि आखिर क्यों अतीक ने शबनम के बेटे को अपनी वसीयत का हकदार बनाया । आखिर क्यों इस माफिया को शबनम के बेटे से इतनी मोहब्बत थी । अतीक के वकील सौलत ने जेल में खुलासा किया कि इस बारे में जब शबनम के पति सद्दाम को खबर मिली थी तब वो काफी नाराज हुआ था । दरअसल शबनम अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम की पत्नी है ।

अतीक की वसीयत ने खड़े किए हैं कई सवाल

Atiq Ahmed Property: शबनम का शुरू से ही अतीक के साथ काफी करीबी रिश्ता रहा है । खबरें तो यहां तक भी सामने आई थी कि शबनम अतीक की गर्लफ्रेंड है । इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि आरिफ शबनम और अतीक का ही बेटा है । इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इस वसीयत की बात ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Wife Commits Suicide: बेटे की मौत के बाद बहू के उठाए गए इस कदम से परिवार- परिवार ही नहीं पूरे गांव में मच गया कोहराम

Tue May 16 , 2023
Wife Commits Suicide: गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मचा हुआ था. अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं. इसी बीच घर में ही हुई एक और मौत ने परिजनों को हिलाकर रख दिया. […]
Wife Commits Suicide

Read This More