Gujarat New Bridge: गुजरात के तापी जिले में मिंधोला नदी पर एक नवनिर्मित पुल बुधवार सुबह ढह गया. इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था
यह हादसा सुबह करीब 6.30 बजे हुआ, जब वालोद तालुका के मायपुर गांव को व्यारा तालुका के देहगामा गांव से जोड़ने वाले नवनिर्मित पुल का मध्य भाग मिंडोला नदी में गिर गया. इस पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हुए हैं.
तापी: गुजरात के तापी जिले में मिंधोला नदी पर एक नवनिर्मित पुल बुधवार सुबह ढह गया. इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 6.30 बजे हुआ, जब वालोद तालुका के मायपुर गांव को व्यारा तालुका के देहगामा गांव से जोड़ने वाले नवनिर्मित पुल का मध्य भाग मिंडोला नदी में गिर गया. इस पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हुए हैं.
इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता की भी पूरी तरह से जांच की जाएगी
Gujarat New Bridge: अधिकारियों ने बताया कि इस पुल का निर्माण पूरा हो चुका था और बस इसके उद्घाटन का इंतजार था. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एग्जेक्यूटिव इंजीनियर नीरव राठौड़ ने बताया, ‘ इस पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था, जिस पर 2 करोड़ रुपये की लागत आई थी. विशेषज्ञों से जांच कराकर पुल के गिरने के कारणों का पता लगाया जाएगा. ’
दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे जाम, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में MSP को लेकर किसानों का प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, तापी के जिला कलेक्टर विपिन गर्ग ने कहा, ‘ पुल वर्तमान में काम नहीं कर रहा था. हमने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता की भी पूरी तरह से जांच की जाएगी. ’
वर्ष 2021 में इस नए पुल का निर्माण शुरू हुआ था
Gujarat New Bridge: दरअसल यहां स्थानीय लोगों से बातचीत में सामने आया कि पुल के निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए थे और इसे लेकर ठेकेदार के साथ बहस भी हुई थी. उन लोगों ने बताया कि उसी जगह पर पहले एक छोटी पुलिया थी, लेकिन वह मानसून के मौसम में नदी में डूब जाता था. ऐसे में लोगों ने स्थानीय नेताओं और राज्य सरकार से अपील की थी, जिसके बाद वर्ष 2021 में इस नए पुल का निर्माण शुरू हुआ था.
इससे पहले हाल ही में बिहार के भागलपुर में अगुवानी- सुल्तानगंज पुल टूट गया था. इस पुल का निर्माण गंगा नदी पर भागलपुर और खगड़िया जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था. इसे बनाने में 1,770 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई थी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें