IMD Weather Alert: हरियाणा और दिल्ली में अब बारिश की जगह आसमान से बरसेगी आग, जानें क्या रहेगा इस हफ्ते का तापमान

Estimated read time 1 min read

IMD Weather Alert: हरियाणा में भी अब झुलसा देनी वाली गर्मी पड़ने वाली है। दो दिन के बाद राज्य में हीट वेव की एंट्री होने जा रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 16 मई से यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण हरियाणा के सभी 10 जिलों में हालत ज्यादा खराब हो सकते हैं।

दिल्ली और हरियाणा में जहां सोमवार को गर्म और उमस भरा दिन रहा। वहीं, मौसम (IMD Weather Alert) विभाग ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

IMD Weather Alert
IMD Weather Alert

हरियाणा: दिल्ली में जहां सोमवार को गर्म और उमस भरा दिन रहा। वहीं, दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई थी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि आज मंगलवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और और शुक्रवार तक यह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

IMD Weather Alert: वहीं, हरियाणा में भी अब झुलसा देनी वाली गर्मी पड़ने वाली है। दो दिन के बाद राज्य में हीट वेव की एंट्री होने जा रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 16 मई से यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण हरियाणा के सभी 10 जिलों में हालत ज्यादा खराब हो सकते हैं। संभावना है कि यहां दिन में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकती है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से मांगी माफी

एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं

IMD Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि सोमवार को कुछ क्षेत्र में बादल छाए रहे, लेकिन इसका दिल्ली पर अधिक असर नहीं पड़ा। वहीं मंगलवार से आसमान साफ ​​रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। किसी पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी नहीं की गई है, जिसका मतलब है कि इस क्षेत्र में अगले छह दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

नजफगढ़ रहा सबसे गर्म इलाका

IMD Weather Alert: सोमवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले यह 39.8 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री कम था, जबकि एक दिन पहले यह 25.8 डिग्री सेल्सियस था। 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नजफगढ़ शहर का सबसे गर्म इलाका रहा।

जानें प्रदूषण की स्थिति

IMD Weather Alert: संभावना बताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य से खराब स्तर के बीच बना रहेगा। इस समय प्रदूषण की मुख्य वजह धूल, गर्मी और गाड़ियों के धुएं को बताया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 227 रहा। वहीं, शादीपुर का AQI 310 रहा, ग्रेटर नोएडा में 248, गुरुग्राम में 184 और नोएडा में 185 रहा। अनुसार लगाया जा रहा है कि 14 से 15 मई के बीच प्रदूषण सामान्य स्थिति में रहेगा।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author