India part of NATO: क्‍या 40 देशों की मिलिट्री वाले नाटो का हिस्‍सा बनने वाला है भारत? अमेरिकी अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

Estimated read time 1 min read

India part of NATO: नॉर्थ अटलांटिक संधि संगठन (नाटो)संगठन की एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने भारत के इसमें शामिल होने को लेकर बड़ी बात कही है। अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि जूलियन स्मिथ ने इस पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है

(NATO India) इस अमेरिकी अधिकारी की मानें तो संगठन में भारत को शामिल करने के लिए बातचीत जारी है। इस अधिकारी के मुताबिक इस बाबत हाल ही में भारत में हुए रायसीन डायलॉग्‍स में भी चर्चा हुई है।

 

India part of NATO
India part of NATO

वॉशिंगटन: नॉर्थ अटलांटिक संधि संगठन (नाटो)संगठन की एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने भारत के इसमें शामिल होने को लेकर बड़ी बात कही है। अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि जूलियन स्मिथ ने इस पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है। उन्‍होंने कहा है कि गठबंधन भारत के साथ और ज्‍यादा बातचीत के लिए खुला है। मीडिया से मुखातिब स्मिथ ने इस बात की भी पुष्टि की कि दिल्ली में आयोजित सालाना रायसीना डॉयलाग्‍स के मौके पर नाटो और कुछ भारतीय अधिकारियों के बीच अनौपचारिक वार्ता हुई थी।

रायसीना डायलॉग्‍स में बातचीत

India part of NATO:जूलियन स्मिथ ने कहा, ‘रायसीना डायलॉग से इतर कुछ आदान-प्रदान हुए हैं, जो एक शुरुआत है और बातचीत को थोड़ा खोल दिया है।’ उन्होंने बताया कि यह संदेश पहले भी भारत को दिया जा चुका है कि नाटो गठबंधन के तौर पर निश्चित रूप से भारत के साथ और ज्‍यादा करीब होना चाहता है।

नाटो में इस समय 40 देश जुड़े हैं। चार और पांच अप्रैल को ब्रसेल्‍स में नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान को भी शामिल होने का आमंत्रण मिला है। हिंद प्रशांत क्षेत्र के ये चारों देश इस महागठबंधन के औपचारिक साझेदार हैं।

भारत को नहीं मिला मीटिंग का इनवाइट

India part of NATO:जब स्मिथ से पूछा गया कि क्‍या भारत को भी इन मीटिंग्‍स में शामिल होने और संगठन का सदस्‍य बनने का न्‍यौता मिला है? इस पर उन्‍होंने कहा, ‘ भविष्‍य में भारत के शामिल होने के लिए नाटो का दरवाजा खुला है। लेकिन भारत की भी दिलचस्पी होनी चाहिए।

बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!

जब तक भारत की रूचि के बारे में पता नहीं लगता है तब तक भारत को मंत्रिस्तरीय मीटिंग का इनवाइट नहीं मिल सकता है।’ स्मिथ ने यह भी माना कि भारत एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पहले भी हुई पेशकश

India part of NATO:जूलियन स्मिथ की तरफ से यह टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है जब रूस यूक्रेन जंग जारी है और आसियान से लेकर भारत तक चीन की आक्रामकता के बारे में बात कर रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह चीन की आक्रामकता का नतीजा है कि यूरोप से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र तक में बड़े भू-राजनीतिक बदलाव देखे जा रहे हैं।

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन जंग के लिए नाटो को ही दोषी ठहराया है। हालांकि नाटो ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। भारत को कई बार नाटो में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है ले‍किन अभी तक इस पर भारत सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author