Sunworld Residency Project: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा अथॉरिटी ने सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। सेक्टर 168 में स्थित तीन टॉवर्स को सील कर दिया गया है। 182 करोड़ के बकाए का भुगतान नहीं करने की वजह से यह ऐक्शन लिया गया है
नोएडा अथॉरिटी ने सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। सेक्टर 168 में स्थित तीन टॉवर्स को सील कर दिया गया है। 182 करोड़ के बकाए का भुगतान नहीं करने की वजह से यह ऐक्शन लिया गया है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा अथॉरिटी ने सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। सेक्टर 168 में स्थित तीन टॉवर्स को सील कर दिया गया है। 182 करोड़ के बकाए का भुगतान नहीं करने की वजह से यह ऐक्शन लिया गया है।
यहां कुल 10 टॉवर्स को मंजूरी मिली थी
Sunworld Residency Project: प्राप्त जानकारी के अनुसार सनवर्ल्ड रेजिडेंसी प्रॉजेक्ट को अगस्त 2010 में मंजूरी मिली थी। यहां कुल 10 टॉवर्स को मंजूरी मिली थी, जिसमें से 7 का निर्माण किया गया। 3 का निर्माण अधूरा है। यहां 972 फ्लैट को मंजूरी मिली थी।
ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की धनराशि के बकायेदार बिल्डरों पर सख्ती के तहत सनवर्ल्ड रेजिडेंसी प्रॉजेक्ट के निर्माणाधीन 3 टावर सील किए गए। अथॉरिटी ने बताया कि प्रॉजेक्ट में 182 करोड़ रुपये बकाया थे।
बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा था
Sunworld Residency Project: अधिकारियों ने कहा कि प्रॉजेक्ट का बकाया देने के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा था। एसीईओ प्रभाष कुमार ने बताया कि बिल्डर को ग्रुप हाउसिंग का प्लॉट नंबर-1 सेक्टर-168 में आवंटित किया गया था।
राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा
Sunworld Residency Project: इसमें टावर संख्या 7, 8, व 9 को सील कर दिया गया है। प्रॉजेक्ट में बिल्डर ने 10 टावर स्वीकृत करवाए हैं, जिनमें 972 फ्लैट बनने हैं। सील किए गए टावर में अभी काफी काम होना बाकी है। एसीईओ ने बताया कि बाकी बकायेदार बिल्डर प्रॉजेक्ट का भी कार्रवाई के लिए रिव्यू किया जा रहा है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें