Chain Snatchers Jaipur: राजधानी जयपुर में बेखौफ होकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाया. जयपुर पुलिस ने तीन चेन स्नैचर्स को पकड़कर उनका चित्रकूट इलाके में जुलूस निकाला. पुलिस ने उनका केवल जुलूस ही नहीं निकाला बल्कि इसके साथी मुनादी भी करवाई के चेन लूटने वाले लुटेरे हैं.
जयपुर पुलिस ने तीन चेन स्नेचर्स को पकड़कर उनका भरे बाजार में जुलूस निकाला. इसके साथ ही मुनादी करवाई कि लोग इनको देख लें ये चेन लुटेरे हैं. पुलिस के अनुसार बदमाशों को सबक सिखाने और आमजन को उनसे आगाह करने के लिए यह कदम उठाया गया.
जयपुर: राजधानी जयपुर में बेखौफ होकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनूठा तरीका अपनाया. जयपुर पुलिस ने तीन चेन स्नैचर्स को पकड़कर उनका चित्रकूट इलाके में जुलूस निकाला. पुलिस ने उनका केवल जुलूस ही नहीं निकाला बल्कि इसके साथी मुनादी भी करवाई के चेन लूटने वाले लुटेरे हैं. लिहाजा इनसे सावधान रहें. इस दौरान तीनों चेन स्नेचर्स गर्दन झुकाए चलते रहे.
Chain Snatchers Jaipur: जयपुर में चेन स्नेचर ने महिलाओं का जीना मुश्किल कर रखा है. यहां आए दिन चेन स्नेचर्स राह चलती महिलाओं के गले से चेन झटक लेते हैं. बीते दिनों चित्रकूट इलाके मे चेन स्नेचिंग की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां एक चेन स्नेचर ने अपनी नाती को घूमा रही बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया था. उसने महिला का मंगल सूत्र छीनने की कोशिश की. मंगल सूत्र बचाने के लिए महिला चेन स्नेचर से भिड़ गई थी.
BJP ने ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाने का बनाया प्लान, लोकसभा चुनाव के लिए BJP का बड़ा अभियान
सोशल मीडिया में वायरल हुई थी चित्रकूट की वारदात
Chain Snatchers Jaipur: इस चेन स्नेचर ने महिला को सड़क पर गिरा दिया था. महिला मंगलसूत्र को बचाने में जुटी रही लेकिन बदमाश ने उसे सड़क पर घसीटा. बाद में मंगलसूत्र तोड़कर अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया. इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. उसके बाद पुलिस ने चेन स्नेचर्स की धरपकड़ शुरू की. उसमें तीन चेन स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
करीब दो दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं
Chain Snatchers Jaipur: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अभी तक करीब दो दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये पावर बाइक का इस्तेमाल करते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद पलभर में मौके से फरार हो जाते हैं. आमजन इनसे सावधान रहे और बदमाशों को सबक सिखाया जा सके इसलिए उनका जुलूस निकाला गया है. बहरहाल पुलिस चेन स्नेचिंग की वारदातों की पड़ताल में जुटी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें