Jaipur Raid: 5 घंटे में 10 जिलों में 3900 जगहों पर छापेमारी, 4300 बदमाश गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Jaipur Raid: आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रविवार को प्रदेश के उदयपुर और अजमेर रेंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. दोनों रेंज के 10 जिलों में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक साथ 3900 से ज्यादा जगहों पर अलसुबह छापेमारी की.

राजस्‍थान में अपर‍ाधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. 6000 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों ने इस व्‍यापक अभियान में हिस्‍सा लिया और 4300 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस मुख्‍यालय से डीजीपी खुद इस अभियान पर नजर बनाए हुए थे.

Jaipur Raid
Jaipur Raid

जयपुर. आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रविवार को प्रदेश के उदयपुर और अजमेर रेंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. दोनों रेंज के 10 जिलों में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक साथ 3900 से ज्यादा जगहों पर अलसुबह छापेमारी की.

4300 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार

Jaipur Raid: पुलिस ने 4300 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक वारदात में कार्रवाई की गई.

Jaipur Raid: यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी( क्राइम) दिनेश एमएन के मॉनिटरिंग में उदयपुर और अजमेर रेंज के आईजी के सुपरविजन में हुई. इसमें 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ अपराधियों के खिलाफ मैदान में उतरे.

10 जिलों के एसपी खुद मैदान में उतरे

Jaipur Raid: आपको बता दें कि रविवार अलसुबह 4 बजे से बदमाशों के खिलाफ शुरू हुई पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक में उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा और अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह के निर्देशन में 10 जिलों के एसपी खुद मैदान में उतरे.

Jaipur Raid: इसके पहले पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच से मिले निर्देशों पर इलाके के आदतन अपराधियों व संगठित अपराध से जुड़े बदमाशों को चिन्हित किया गया. ये क्रिमिनल्‍स गंभीर अपराधों, हथियार तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े हैं.

उदयपुर रेंज के इन 5 जिलों में कार्रवाई

  • उदयपुर शहर
  • बांसवाड़ा
  • डूंगरपुर
  • राजसमंद
  • प्रतापगढ़

अजमेर रेंज के इन जिलों में एक्शन

  • अजमेर शहर
  • भीलवाड़ा
  • टोंक
  • नागौर

बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!

अजमेर रेंज में मिली सफलता

  • अजमेर रेंज के 4 जिलों में 474 पुलिस टीमों ने की छापेमारी
  • अजमेर रेंज में 1727 जगहों पर कार्रवाई में 2111 बदमाश गिरफ्तार
  • अजमेर में 211 टीमों की 794 जगहों पर दबिश, 919 गिरफ्तार
  • भीलवाड़ा में 110 टीमों की 243 जगहों पर दबिश, 496 गिरफ्तार
  • नागौर में 50 टीमों की 350 जगहों पर दबिश, 232 गिरफ्तार
  • टोंक में 103 टीमों की 340 जगहों पर दबिश, 464 गिरफ्तार

उदयपुर रेंज में बड़ी सफलता

  • उदयपुर रेंज में 2994 पुलिसकर्मियों की गठित की 594 टीमें
  • उदयपुर रेंज के 6 जिलों में 2081 जगहों पर 2144 बदमाश गिरफ्तार
  • उदयपुर शहर में 177 टीमों की 177 जगहों पर दबिश, 402 गिरफ्तार
  • चित्तौड़गढ़ शहर में 142 टीमों की 381 जगहों पर छापेमारी, 553 गिरफ्तार
  • बांसवाड़ा में 100 टीमों की 1153 छापेमारी, 848 गिरफ्तार
  • डूंगरपुर में 45 टीमों की 122 छापेमारी, 142 गिरफ्तार
  • राजसमंद में 60 टीमों की 178 छापेमारी, 92 गिरफ्तार
  • प्रतापगढ़ में 70 टीमों की 70 छापेमारी, 107 गिरफ्तार

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

 

You May Also Like

More From Author