Kedarnath Doors Open: 25 अप्रैल को खोले जाएंगे केदारनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

Estimated read time 1 min read

Kedarnath Doors Open: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद इस साल 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे

चारधाम यात्रा इस साल 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी. वहीं केदारनाथ 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल पहले ही तय हो चुकी है.

Kedarnath Doors Open
Kedarnath Doors Open

देहरादून. उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद इस साल 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.

Kedarnath Doors Open: राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया ‘ पैदल के साथ- साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे. ’ दरअसल केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन( आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है.

22 अप्रैल से शुरू हो जाएगी चारधान यात्रा

Kedarnath Doors Open: चारधाम यात्रा इस साल 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी. वहीं केदारनाथ 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल पहले ही तय हो चुकी है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने मार्च में कहा था कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कुल6.34 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Kedarnath Doors Open: पर्यटन विभाग ने बताया था, ‘ चार धाम यात्रा के लिए अब तक6.34 लाख से अधिक भक्तों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए और2.01 लाख बद्रीनाथ धाम के लिए,,107 यमनोत्री के लिए और,449 गंगोत्री धाम के लिए किए गए हैं. ’

चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं

Kedarnath Doors Open: उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया था, ‘ चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा. इस सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेंगी. चार धाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम होगा. ’

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है. यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है. बेहद ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर हर साल लगभग छह महीने के लिए बंद रहते हैं. सर्दियों में भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ सहित चार धामों के कपाट हर साल अक्टूबर- नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल- मई में खुलते हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author