Aminabad Market: इस बाजार में महिला और पुरुष की जरूरतों का सामान सब कुछ मिलता है सबसे सस्‍ता

Estimated read time 1 min read

Aminabad Market: लखनऊ का अमीनाबाद बाजार ऐसा बाजार है, जहां पर सब कुछ मिलता है. दरअसल इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिलता है

यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, शादी के लहंगे, सोना, चांदी से लेकर घर को सजाने का सामान समेत सबकुछ लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध है. यही नहीं, मोल भाव करने पर दो लाख का माल आपको 40 हजार में भी मिल सकता है.

Aminabad Market
Aminabad Market

लखनऊ. लखनऊ का अमीनाबाद बाजार ऐसा बाजार है, जहां पर सब कुछ मिलता है. दरअसल इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिलता है. इसके अलावा इस बाजार में कई अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं, जिसमें नवाबी पकवान भी मिलते हैं.

दो लाख रुपये तक का सामान भी 40 हजार में

Aminabad Market: इसी अमीनाबाद बाजार में मोहन मार्केट है, जो कि शादी के सस्ते लहंगों के लिए मशहूर है. यही नहीं, ज्वेलरी के लिए मशहूर बाजार गड़बड़झाला भी अमीनाबाद में ही है. अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप यहां दस हजार रुपये भी ले करके आएंगे, तो अपने पूरे परिवार की खरीदारी कर लेंगे. दरअसल इस बाजार में दो लाख रुपये तक का सामान भी आपको 40 हजार में मिल जाएगा.

मोल भाव आप जितना चाहें उतना कर सकते हैं

Aminabad Market: यह इकलौता ऐसा लखनऊ का बाजार है, जहां पर मोल भाव आप जितना चाहें उतना करा सकते हैं. इस बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान, कॉपी किताब, खाने पीने का सामान और बैग लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध हैं.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिलते हैं

Aminabad Market: यह बाजार लखनऊ के दूसरे बाजारों से करीब 80 प्रतिशत सस्ता है. यहां पर बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिल जाते हैं. ग्राहक रिंकू, शिवम और सोनी ने बताया कि एक बाजार में सारी चीजें मिल जाती हैं, तो अलग-अलग बाजारों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वक्त भी बचता है और पैसा भी, इसलिए यह बाजार बेहद पसंद है.

नवाब ने बसाया था बाजार

Aminabad Market: लखनऊ के मशहूर अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे. 1840 में यह बाजार बसाया गया था. अंग्रेजों ने कब्जा करने के बाद इसको विकसित कराया था.

कैसे पहुंचे अमीनाबाद बाजार

Aminabad Market: लखनऊ के अमीनाबाद बाजार जाने के लिए आप नक्खास या चौक का रास्ता भी ले सकते हैं. इसके अलावा कैसरबाग चौराहे से भी बाजार जा सकते हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author