Khalistani Terrorist: पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, लाहौर में घर में घुसकर मारी गोलियां

Khalistani Terrorist: पाकिस्तान के लाहौर में खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवड़ मारा गया है । पजंवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था और पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखे था। वह 1990 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान जा छिपा था

पाकिस्तान में खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या कर दी गई है । उसे लाहौर स्थित घर में घुसकर गोलियां मारी गई । हमलावर पजंवड़ की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए । इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

Khalistani Terrorist
Khalistani Terrorist

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में खालिस्तानी आतंकवादी(Khalistani Terrorist) परमजीत सिंह पंजवड़ मारा गया है । पजंवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था और पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखे था । वह 1990 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान जा छिपा था । बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवारों ने लाहौर के जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर परमजीत सिंह पंजवड़ पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दी ।

Khalistani Terrorist: हमला इतना सटीक था कि परमजीत सिंह पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई । पजंवड़ लाहौर में मलिक सरदार सिंह के छद्म नाम से रह रहा था । जानकारी के अनुसार, हमलावर शनिवार सुबह 6 बजे बाइक पर सवार होकर सोसाइटी में घुसे थे । उन्होंने परमजीत सिंह पंजवड़ पर हमला किया और मौके से फरार हो गए ।

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है परमजीत पंजवड़

Khalistani Terrorist: खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना परमजीत पंजवड़ ने 30 जून 1999 को पासपोर्ट कार्यालय के पास बम ब्लास्ट कराया था । इस विस्फोट में चार लोग घायल हुए थे, जबकि कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था । बताया गया था कि बम को एक स्कूटर की डिग्गी में रखा गया था । इस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के पानीपत का था । पुलिस ने इस स्कूटर के मालिक को पानीपत से गिरफ्तार कर पूछताछ की थी ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था परमजीत सिंह

Khalistani Terrorist: परमजीत सिंह पंजवड़ पंजाब के तरनतारन जिले के झब्बाल गांव का रहने वाला था । वह पहले पंजाब के सोहल में एक बैंक में नौकरी करता था । बाद में वह पंजाब में आतंकवादियों के संपर्क में आया और खुद का आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स खड़ा किया । भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2020 में आतंकवादियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें परमजीत सिंह पंजवड़ का नाम था ।

सीमा पार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में था शामिल

Khalistani Terrorist: परमजीत सिंह पंजवड़ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथों की कठपुतली था । आईएसआई उसका इस्तेमाल भारत में ड्रोन के माध्यम से नशीली दवाओं, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए करती थी । वह हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के जरिए पैसे जुटाकर खालिस्तान कमांडो फोर्स की जरूरतों को पूरा करता था ।

कैसे आतंकी बना था परमजीत पंजवड़

Khalistani Terrorist: परमजीत सिंह पंजवड़ 1986 में अपने चचेरे भाई लाभ सिंह के आतंकी बनने के बाद खालिस्सान कमांडो फोर्स में शामिल हुआ था । लाभ सिंह को भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था, जिसके बाद परमजीत ने खालिस्तान कमांडो फोर्स की कमान संभाली । भारत में सुरक्षाबलों के खतरे को देखते हुए वह 1990 में पाकिस्तान भाग गया था ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 9 May: 9 मई 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Tue May 9 , 2023
Horoscope/ Rashifal 9 May: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Rashifal

Read This More