Pakistan Handover Dawood: क्‍या भारत को सौंपा जाएगा दाऊद इब्राहिम? विदेश मंत्री के जवाब से बेनकाब हुआ पाकिस्‍तान

Pakistan Handover Dawood: भारत आए पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से कई सवाल पूछे गए और इन पर जवाब देते हुए वे असहज रहे. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्‍तान भारत को सौंपेगा? इस पर बिलावल ने जो जवाब दिया उससे पाकिस्‍तान बेनकाब हो गया.

Pakistan Handover Dawood
Pakistan Handover Dawood

पणजी. शंघाई सहयोग संगठन( SCO) की बैठक में भारत आए पाकिस्‍तान( Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो( Bilawal Bhutto) शुक्रवार को एक सवाल पर अपने होश खो बैठे और उन्‍होंने ऐसा जवाब दिया जिससे पाकिस्‍तान का असली चेहरा सबके सामने आ गया.

Pakistan Handover Dawood: बिलावल को कई सवालों का सामना करना पड़ा, लेकिन जब दाऊद का जिक्र आया तो बिलावल असहज हो गए और उन्‍होंने अपना अंदाज बदल लिया. बैठक के दौरान पाकिस्‍तान की आतंकवाद को समर्थन देने की नीति, क्रॉस बॉर्डर टेररिज्‍म के सवालों पर बिलावल को जवाब देने में पसीना आ गया.

कराची में कई सालों से जमे मोस्‍ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम

Pakistan Handover Dawood: बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह और उनका देश आतंकवाद से पीड़ित हैं. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद एक बड़ी समस्‍या है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्‍तान आतंकवाद को समर्थन देता है तो वे इसका उत्‍तर नहीं दे सके. लेकिन उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

इस पर उनसे पूछा गया कि कराची में कई सालों से जमे मोस्‍ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई? मुंबई आतंकी हमले के इस गुनाहगार को पाकिस्‍तान ने अब तक भारत को नहीं सौंपा है, तब कैसे मानें कि पाकिस्‍तान की नीयत साफ है? सवालों से परेशान और घबराए बिलावल ने ऐसे जवाब दिया जिससे उनकी और पाकिस्‍तान की नीयत पर सवाल उठ गए हैं.

भारत की नीति और दोनों देशों के बीच संवाद की कमी को बताया जिम्‍मेदार

Pakistan Handover Dawood: बिलावल ने कहा कि भारत की कश्‍मीर नीति और भारत- पाकिस्‍तान के बीच संवाद की कमी पर ध्‍यान दें. भारत ने एकतरफा तरीके से अंतरराष्‍ट्रीय कानून, संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों का उल्‍लंघन किया है. उन्‍होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 की कार्रवाई का परिणाम है कि दोनों देशों के बीच संवादों में कमी है. बिलावल ने यह मानने से इनकार कर दिया कि मोस्‍ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत के हवाले करने से दोनों देशों के बीच का तनाव कम होगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Khalistani Terrorist: पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, लाहौर में घर में घुसकर मारी गोलियां

Sat May 6 , 2023
Khalistani Terrorist: पाकिस्तान के लाहौर में खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवड़ मारा गया है । पजंवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था और पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखे था। वह 1990 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान जा छिपा था पाकिस्तान में खालिस्तान कमांडो […]
Khalistani Terrorist

Read This More