Ajay Devgn Film: रव‍िवार को ‘भोला’ ने लगाई लंबी छलांग, तगड़ी कमाई की तैयारी

Ajay Devgn Film: अजय देवगन की फिल्‍म’ भोला’ ने रविवार को वो कर दिखाया, जिसका इंतजार हर किसी को था । रिलीज के चौथे दिन’ भोला’ की कमाई में 20 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । इतना ही नहीं, दर्शकों की बढ़ती संख्‍या के साथ ही फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी पकड़ भी मजबूत बना ली है

बॉक्‍स ऑफिस पर’ भोला’ ने अपने पहले वीकेंड में कमाल कर द‍िया है । शन‍िवार के बाद अब रव‍िवार को फ‍िल्‍म की कमाई में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है । इस तरह फ‍िल्‍म ने चार द‍िनों के फर्स्‍ट वीकेंड में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है । आगे मंगलवार को भी छुट्टी है, ज‍िसका फायदा’ भोला’ को म‍िलने वाला है ।

Ajay Devgn Film
Ajay Devgn Film

अजय देवगन की फिल्‍म’ भोला’ ने रविवार को वो कर दिखाया, जिसका इंतजार हर किसी को था । रिलीज के चौथे दिन’ भोला’ की कमाई में 20 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । इतना ही नहीं, दर्शकों की बढ़ती संख्‍या के साथ ही फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी पकड़ भी मजबूत बना ली है ।

Ajay Devgn Film: रविवार को फिल्‍म ने इसके साथ ही अब तक की सबसे अध‍िक12.75 करोड़ रुपये की कमाई की है । अपने फर्स्‍ट वीकेंड में तमिल फिल्‍म’ कैथी’ के इस रीमेक ने 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है ।

फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट और’ भोला’ की कमाई की रफ्तार

Ajay Devgn Film: अजय देवगन के डायरेक्‍शन में बनी’ Bholaa’ ने दिल्‍ली- एनसीआर में बढ़‍िया बिजनस किया है । हालांकि, राजस्थान और बिहार जैसे मास सर्किट से अभी भी बहुत अच्‍छी कमाई नहीं हो रही है, लेकिन ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्‍म के कलेक्‍शन में इन सर्किट्स में भी बढ़ोतरी हुई है, जो अच्‍छी खबर है ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Ajay Devgn Film: महामारी के बाद’ पठान’ को छोड़कर ऐसी कोई फिल्‍म नहीं रही है, जिसकी कमाई में फर्स्‍ट वीकेंड में 20 का ग्रोथ दिखा हो । ऐसे में’ भोला’ की मजबूत होती पकड़ से इनकार नहीं किया जा सकता है । हालांकि, सोमवार को Box Office पर फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में फिल्‍म कैसा बिजनस करती है, यह देखना भी जरूरी है ।

सोमवार शाम से बढ़ेगी’ भोला की कमाई, मंगलवार को छुट्टी

Ajay Devgn Film: भोला’ के लिए अच्‍छी बात यह है कि सोमवार शाम से फिल्‍म की कमाई फिर बढ़ने के आसार हैं । मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी है । ऐसे में इसका भी फायदा’ भोला’ को मिलने वाला है । कुल मिलाकर अभी के लिए जरूरी यह है कि शनिवार और रविवार को’ भोला’ ने कमाई की जो रफ्तार पकड़ी है, वो अगले दो- तीन दिनों तक जारी रखे ।

फर्स्‍ट वीकेंड में’ भोला’ का ग्रॉस कलेक्‍शन 45 करोड़ पार

Ajay Devgn Film: चार दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड में’ भोला’ ने कुल मिलाकर 45 करोड़ से अध‍िक का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है । जबकि नेट कलेक्‍शन 40 करोड़ रुपये है । गुरुवार, 30 मार्च को राम नवमी के द‍िन फिल्‍म रिलीज तो हुई, लेकिन इससे बहुत ज्‍यादा फायदा नहीं हुआ । जबकि शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई में गिरावट आई । ऐसा पोस्‍ट हॉलीडे इफेक्‍ट के कारण भी हो सकता है ।

100 करोड़ के बजट में बनी है’ भोला’

Ajay Devgn Film: भोला’ का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है । फिल्‍म देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है । मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए वीकडेज में स‍िनेमाघरों में टिकट की कीमतों में भी आंश‍िक कमी की है । कुल मिलाकर’ भोला’ के लिए कमाई का मैदान पूरी तरह से सजा हुआ है । देखना यह होगा यह इससे कितना फायदा बटोर पाती है ।

फिल्‍म में अजय देवगन के साथ तब्‍बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और किरण कुमार जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स हैं । कहानी क्राइम- थ्र‍िलर है और पूरी फिल्‍म एक रात में खत्‍म हो जाती है । फिल्‍म में हाई- ऑक्‍टेन एक्‍शन है, जो इस जॉनर के शौकीन दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट की तरह है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Corona Virus Cases: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 1 दिन में 11 मौत, 3600 से अधिक मामले आए सामने

Mon Apr 3 , 2023
Corona Virus Cases: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर,219 हो गई है. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. […]
Corona Virus Cases

Read This More