Fear of Flood: मध्य प्रदेश में ‘जल प्रलय’ का डर, 63 बूढ़े बाध से पानी का बवंडर आने की आशंका

Fear of Flood: मध्य प्रदेश पानी के प्रलय पर बैठा हुआ है । राज्य के कई ऐसे डैम हैं जिनकी स्थिति चिंताजनक है । प्रदेश के 63 से ज्यादा ऐसे डैम हैं जो 100 साल की अवधि को पूरा कर चुका है

मध्यप्रदेश में कई ऐसे बांध हैं जो 100 साल से ज्यादा की अवधि को पूरा कर चुके हैं । डैम को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है । इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 63 ऐसे डैम हैं जो 100 साल से ज्यादा पुराने हैं । इन डैम को बंद करने की सिफारिश भी की गई है ।

Fear of Flood
Fear of Flood

भोपाल मध्य प्रदेश पानी के प्रलय पर बैठा हुआ है । राज्य के कई ऐसे डैम हैं जिनकी स्थिति चिंताजनक है । प्रदेश के 63 से ज्यादा ऐसे डैम हैं जो 100 साल की अवधि को पूरा कर चुका है । बता दें कि आमतौर पर डैम का निर्माण 100 सालों के लिए किया जाता है ।

Fear of Flood: हाल ही में धार जिले के कारण नदी पर बने डैम में दरार आ गई थी जिसके बाद पानी रिसने लगा था । दरअसल, संसदीय पैनल ने एक रिपोर्ट पेश की है । इस रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के 63 डैम 100 साल से ज्यादा के अवधि के हो गए हैं और उन्हें बंद करने की भी सिफारिश की गई है ।

अब तक कोई भी डैम बंद नहीं किया गया

Fear of Flood: संसदीय पैनल ने देश में पुराने डैम की सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की है । संसदीय पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में 234 बड़े कार्यात्मक बड़े हैं जो 100 साल से अधिक पुराने हैं ।

उनमें से कुछ 300 साल से भी अधिक पुराने हैं । रिपोर्ट भारत में अब तक कोई भी डैम बंद नहीं किया गया है । संसदीय पैनल ने 20 मार्च को संसद को अपनी रिपोर्ट सौंपी है । इस रिपोर्ट में कई बातों का जिक्र किया गया है ।

छोटे- बड़े बांध कर चुके हैं सौ साल पूरे

Fear of Flood: मध्यप्रदेश के 63 छोटे- बड़े डैमों की अवधि 100 साल से ज्यादा है । हालांकि इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि कौन- कौन से ऐसे डैम हैं जो सौ साल से ज्यादा की अवधि को पूरा कर चुके हैं । अगर डैमों की बात करें तो एमपी में कई ऐसे डैम हैं जो राज्य के लिए उपयोगी माने जाते हैं ।

8 महीने पहले कारम डैम में आ गई थी दरार

Fear of Flood: बता दें कि हाल ही में धार जिले के कारम नदी पर बना डैम में दरार आ गई थी । मिट्टी के इस डैम से पानी रिसने लगा था । डैम को फटने से बचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला था ।

बिना टिकट वाले बच कर रहे, इस महिला रेलकर्मी से वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना!

Fear of Flood: बरसात के दिनों में राज्य के ज्यादातर डैमों में क्षमता से ज्यादा पानी आने के कारण भी डैम के फटने का डर बना रहता है । हालांकि डैमों को लेकर राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि मध्यप्रदेश के सभी डैम पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।

1916 में बना था तिघरा डैम

Fear of Flood: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बना तिघरा डैम को राज्य के सबसे पुराने डैम होने का दावा किया जाता है । यह डैम करीब 24 मीटर ऊंचा और 1341 मीटर लंबा है । तिघरा डैम का निर्माण के बारे में कहा जाता है कि इस डैम के निर्माण का काम 1916 में सांक नदी पर शुरू किया गया था । इसके अलावा मुरैना जिले में पगारा डैम भी काफी पुराना है । पालकमती डैम का निर्माण भी 1940 के करीब हुआ था ।

इंदिरा सागर डैम, ओंकारेश्वर डैम, तिघरा डैम, तवा डैम, बरगी डैम, बारना डैम और बकिया बैराज डैम की गिनती राज्य के प्रमुख डैमों में होती है । इन डैमों के माध्यम से राज्य में कई सिंचाई परियोजना के साथ- साथ बिजली उत्पादन का भी काम हो रहा है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Ajay Devgn Film: रव‍िवार को 'भोला' ने लगाई लंबी छलांग, तगड़ी कमाई की तैयारी

Mon Apr 3 , 2023
Ajay Devgn Film: अजय देवगन की फिल्‍म’ भोला’ ने रविवार को वो कर दिखाया, जिसका इंतजार हर किसी को था । रिलीज के चौथे दिन’ भोला’ की कमाई में 20 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । इतना ही नहीं, दर्शकों की बढ़ती संख्‍या के साथ ही […]
Ajay Devgn Film

Read This More