Simi Terrorists on Hunger Strike: भोपाल सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सिमी आतंकी, फांसी-उम्र कैद की काट रहे सजा, पानी पीना भी छोड़ा

Estimated read time 1 min read

Simi Terrorists on Hunger Strike: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के चार आतंकी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वे खुले में घूमने, नमाजी टोपी पहनने, सामूहिक नमाज, अखबार और लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जेल प्रशासन पर दबाव डालने के लिए पानी और खाना छोड़ दिया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के चार आतंकी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वे खुले में घूमने, नमाजी टोपी पहनने, सामूहिक नमाज, अखबार और लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जेल प्रशासन पर दबाव डालने के लिए पानी और खाना छोड़ दिया है.

Simi Terrorists on Hunger Strike
Simi Terrorists on Hunger Strike

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी के चार आतंकी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वे खुले में घूमने, नमाजी टोपी पहनने, सामूहिक नमाज, अखबार और लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जेल प्रशासन पर दबाव डालने के लिए पानी और खाना छोड़ दिया है. जेल प्रशासन ने जेल मुख्यालय को पत्र लिख कर उनकी भूख हड़ताल की जानकारी दी है. इन चार में से 2 आतंकियों को फांसी और 2 को उम्र कैद की सजा है.

Simi Terrorists on Hunger Strike: गौरतलब है कि साल 2022 में भोपाल जिला अदालत ने 8 सिमी आतंकियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उन्हें सेंधवा मुठभेड़ कांड में ये सजा सुनाई गई थी. सेंधवा मुठभेड़ कांड का फैसला 9 साल बाद आया था. भोपाल जिला अदालत ने इन 8 में से दो आतंकियों को ट्रिपल उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जबकि दो आतंकियों को 10–10 साल की सजा सुनाई गई थी. जिला अदालत ने सबूतों के अभाव में 4 आरोपियों को बरी कर दिया था. इस मामले में अभियोजन ने 36 गवाहों के बयान दर्ज कराए थे.

‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा

इन आतंकियों को मिली थी इतनी सजा

Simi Terrorists on Hunger Strike: जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने सिमी के 4 आतंकियों अबु फजल को धारा 307, 468 भादवि 25, 27 आर्म्‍स एक्‍ट में 10 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना और इरफान नागौरी को धारा 307 भादवि 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट में 10 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना लगाया था. इसके अलावा कोर्ट ने आतंकी उमेर दण्‍डोती और मोहम्मद सादिक को धारा 4/5 विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम, धारा 16 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत ट्रिपल उम्रकैद की सजा और 10-10 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई थी.

जेल ब्रेक के बाद सेंधवा में हुई थी मुठभेड़

Simi Terrorists on Hunger Strike: 1 अक्टूबर 2013 को सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथी खंडवा जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे. एटीएस आईजी को सूचना मिली कि खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकी महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में आने वाले हैं. इस पर 23–24 दिसंबर की दरमियानी रात एटीएस की टीम सेंधवा पहुंची. यहां पर अबु फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद की एटीएस की टीम के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सिमी के तीनों आतंकियों को एटीएस की टीम ने पकड़ लिया और उनके पास से पिस्‍टल, कारतूस बरामद किए.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author