BJB Leader Brother Shot Dead: बीजेपी नेता के भाई की गोली मार कर हत्या, मौत से पहले बयान में सभी आरोपियों के नाम, तलाश में जुटी पुलिस

Estimated read time 1 min read

BJB Leader Brother Shot Dead: जबलपुर में एक भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. मौत से पहले मृतक ने पुलिस को दिए बयान में सभी आरोपियों के नाम बता दिए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है

ये हत्याकांड जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारे के पास हुआ. यहां देर रात कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता संजय मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले संजय और संजू मिश्रा को कुछ लोगों ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो पहले से तैयार हमलावरों ने संजू मिश्रा पर फायरिंग(BJB Leader Brother Shot Dead) कर दी गयी.

BJB Leader Brother Shot Dead
BJB Leader Brother Shot Dead

जबलपुर: जबलपुर में एक भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. मौत से पहले मृतक ने पुलिस को दिए बयान में सभी आरोपियों के नाम बता दिए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है.

BJB Leader Brother Shot Dead: ये हत्याकांड जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारे के पास हुआ. यहां देर रात कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता संजय मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले संजय और संजू मिश्रा को कुछ लोगों ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो पहले से तैयार हमलावरों ने संजू मिश्रा पर फायरिंग कर दी गयी.

घायल हालत में बाइक चलाकर घर पहुंचे

BJB Leader Brother Shot Dead: वारदात में घायल संजू मिश्रा खून से लथपथ हालत में खुद अपनी बाइक चलाकर घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिकल पहुंचते ही डॉक्टर ने संजू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.

CM योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ देखी एक्शन थ्रिलर फिल्म, लोकभवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

मृत्युपूर्व बयान में आरोपियों के नाम

BJB Leader Brother Shot Dead: संजू मिश्रा के परिवार के मुताबिक मेडिकल आते वक्त संजू मिश्रा ने महबूब अली, लकी अली और बंटी तिवारी का नाम लिया है. इन लोगों ने संजू पर गोली दागीं. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है संजू मिश्रा और लकी अली के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है.

संभवत यही रंजिश उनकी मौत का कारण भी बनी. संजू मिश्रा ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिया है वह परिवार ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था और पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. उनकी गिरफ्तारी के बाद वारदात का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author