Sonam Has built A Luxurious Nursery: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं और इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 20 अगस्त को सोनम कपूर एक बेटे की मां बनी थीं, जिनका नाम उन्होंने वायु कपूर रखा है.
सोनम कपूर अपने लाडले के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि बेटे के चेहरे को अभी भी उन्होंने पब्लिक नहीं किया है. सोनम कपूर ने बेटे वायु के लिए एक शानदार नर्सरी बनवाईं है, जिसकी झलक उन्होंने पैन्स संग साझा की. सोनम ने बेटे के लिए बहुत ही लग्जूरियस नर्सरी का निर्माण किया है. सोनम ने नर्सरी की फोटोज शेयर कर उन सभी लोगों को धन्यवाद किया है, जिनकी वजह से ये आलिशान नर्सरी बन पाईं है.
असम में बाल विवाह के खिलाफ देश का सबसे बड़ा एक्शन, 1800 से अधिक अरेस्ट
Sonam Has built A Luxurious Nursery: सोनम ने अपने बेटे के नर्सरी में बहुत सारे वुडेन वर्व का इस्तेमाल किया है. वायु का रूम बहुत पीसपुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुवून ही मिलेगा. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रूम में एक बड़ी सी पेंटिग लगी है, जो काफी वूल वाइब्स दे रही हैं.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें