Corona Virus Cases: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 1 दिन में 11 मौत, 3600 से अधिक मामले आए सामने

Estimated read time 1 min read

Corona Virus Cases: भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर,219 हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इन नए मामलों के साथ ही देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20,219 हो गई है.

Corona Virus Cases
Corona Virus Cases

नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है.

Corona Virus Cases: आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, इन 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में गई है जबकि एक- एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है.

कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ हो गई है

Corona Virus Cases: इसके अलावा, केरल ने कोविड- 19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं. आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर6.12 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.45 फीसदी दर्ज की गई है.

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Corona Virus Cases: कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़(4,47,26,246) हो गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का0.05 प्रतिशत है. वहीं, कोविड- 19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है.

कोविड- 19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई

Corona Virus Cases: कोविड- 19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है, जबकि मृत्यु दर1.19 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड- 19 रोधी टीकों की220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. बीते शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 3824 नए मामले दर्ज किए गए थे.

26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 18,450 नए मामले

Corona Virus Cases: पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वद्धि हुई है, वह तीसरी लहर में सबसे ज्यादा है. भारत में पिछले सप्ताह यानी कि 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 18,450 नए मामले सामने आए थे. जो इसके पहले सप्ताह के 8,781 के दोगुने से भी ज्यादा है. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में मामूली वृद्धि हुई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author