Five Naxalites Killed: झारखंंड के इतिहास में पहली बार एक साथ मारे गए हैं पांच इनामी नक्सली

Five Naxalites Killed: झारखंड अलग राज्य होने के बाद पांच- पांच इनामी नक्सलियों के मारे जाने की घटना ऐतिहासिक है । इसे ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है । पूर्व में इक्का- दुक्का ही इनामी नक्सली मारे गए थे

झारखंड में जनवरी 2020 से आज तक कुल 35 ईनामी नक्‍सली मारे गए हैं । हालांकि राज्‍य के गठन के बाद ऐसा पहली दफा हुआ है जब एक साथ पांच ईनामी नक्‍सली ढेर हुए हैं । इनमें से दो पर 25 लाख रुपये का ईनाम था ।

Five Naxalites Killed
Five Naxalites Killed

रांची । झारखंड अलग राज्य होने के बाद पांच- पांच इनामी नक्सलियों के मारे जाने की घटना ऐतिहासिक है । इसे ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है । पूर्व में इक्का- दुक्का ही इनामी नक्सली मारे गए थे । पिछले तीन साल का आंकड़ा देखा जाय तो जनवरी, 2020 से आज के पहले तक 30 इनामी नक्सली मारे गए थे ।

तीन साल में 35 नक्‍सली हुए ढेर

Five Naxalites Killed: इनमें सर्वाधिक इनाम वाले 15- 15 लाख के इनामी दो रिजनल कमेटी सदस्यों के अलावा एक दस लाख का इनामी जोनल कमांडर, एक पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर, पांच दो- दो लाख के इनामी एरिया कमांडर व 21 एक- एक लाख के इनामी सदस्य शामिल थे ।

इन सभी नक्सलियों पर कुल इनाम 44 लाख रुपये का था । इन तीन वर्षों में एक भी 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य नहीं मारा गया था और आज मारे गए पांच नक्‍सलियों को मिलाकर यह संख्‍या 35 हो गई है ।

25- 25 लाख रुपये का इनाम था

Five Naxalites Killed: सोमवार को जो मारे गए हैं उनमें दो स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य मारे गए हैं, जिन पर 25- 25 लाख रुपये का इनाम था । इसके अलावा पांच सब जोनल कमांडर मारे गए हैं, जिन पर पांच- पांच लाख रुपये का इनाम था ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

यानि कुल इनाम की राशि 65 लाख रुपये है । इनाम की राशि मुठभेड़ में शामिल पदाधिकारियों व जवानों के अलावा सूचना दाता तक पहुंचेगी । तीन साल में जितने के इनामी नहीं मारे गए, उससे ज्यादा के इनामी एक ही दिन में ढेर हो गए ।

बरामद हथियार

  • दो एके 47 रायफल ।
  • दो इंसास रायफल ।
  • दो देसी रायफल ।

Five Naxalites Killed: एक नक्सली है पुलिस की हिरासत मेंमुठभेड़ के बाद एक जिंदा नक्सली को पुलिस ने हिरासत में लिया है । उससे नक्सलियों के प्लान की जानकारी ली जा रही है । उनकी क्या योजना थी । कौन सी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सभी एक जगह जुटे थे । हिरासत में लिए गए नक्सली से पूछताछ जारी है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Software Engineer Burnt: बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चलती कार में जलाकर मारा

Mon Apr 3 , 2023
Software Engineer Burnt: आंध्रप्रदेश के तिरुपति में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । बेंगलुरु में काम करने वाले एक सॉफ्टेवेयर इंजीनियर को जिंदा जला दिया गया है । वो अपने गांव चित्तूर से तिरुपति की तरफ जा रहे थे तभी उसको कार में […]
Software Engineer Burnt

Read This More