Triple Murder Incident: ट्रिपल मर्डर की घटना से रांची में सनसनी मच गई, महिला सहित दो बच्चों की हत्या

Triple Murder Incident: झारखंड की राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में तिहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी मच गई. महिला सहित दो बच्चों की हत्या से पूरा इलाका सकते में है

रांची में एक साथ तीन लोगों की हत्या की सूचना से पुलिस भी सकते में है. बुधवार की सुबह ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बेती- बगदा घाटी के जंगल में तीन अधजले शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

Triple Murder Incident
Triple Murder Incident

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में तिहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी मच गई. महिला सहित दो बच्चों की हत्या से पूरा इलाका सकते में है

Triple Murder Incident: वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, FSL और डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच जांच मे जुटी है और साक्ष्यों को जुटाने की कोशिश की जा रही है. बुधवार की सुबह ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बेती- बगदा घाटी के जंगल में तीन अधजले शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

डॉग स्वायड और FSL की टीम को भी बुलाया गया

Triple Murder Incident: मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ठाकुर गांव पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्वायड और FSL की टीम को भी बुलाया गया ताकि साक्ष्यों का सही तरीके से संकलन किया जा सके.

मामले की जानकारी देते हुए रांची पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. फिलहाल शवों की शिनाख्त की जा रही है ताकि मौत की वजह की जानकारी मिल सके. अब तक की जांच में जो जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार मृतकों में एक महिला और दो बच्चे हैं.

शव 80% जल चुका है

Triple Murder Incident: हालांकि शव 80% जल चुका है, जिस कारण ये पहचान नहीं हो पाई रही. मृतकों में शामिल दोनों बच्चे लड़के हैं या ल़ड़कियां. घटना स्थल की जांच में ये जरूर पाया गया है कि हत्या किसी और जगह कर शव को छिपाने के लिए ठाकुरगांव इलाके के जंगल में फेंका गया है.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Triple Murder Incident: इसके साथ ही मृतकों के शवों पर पेट्रोल या केरोसिन तेल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया है ताकि उनकी पहचान न हो पाए. मौके से पुलिस को बिखरी हुई चूडिय़ां सहित अन्य सामान भी मिले है.

तीनों शव दो से तीन दिन पुराने होने की आशंका

Triple Murder Incident: महिला का शव बच्चों के मुक़ाबले थोड़ा कम जला है, जिससे महिला की पहचान की उम्मीद पुलिस को जरूर है. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है,

वहीं आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है ताकि कोई महिला और बच्चे लापता हैं तो उसकी जानकारी मिल सके ताकि शवों की शिनाख्त भी हो पाए और इस मामले की गुत्थी सुलझ पाए. तीनों शव दो से तीन दिन पुराने होने की आशंका है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Free Legal Aid: दिल्ली में फ्री मिलेगी कानूनी सहायता, इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

Wed Apr 5 , 2023
Free Legal Aid: दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण( DSLSA) की प्रमुख भागीदारी के साथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान- डायट, राजिंदर नगर द्वारा परिसर के गोष्ठी हॉल में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. राजधानी की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था भागीदारी जन सहयोग […]
Free Legal Aid

Read This More