Killed in Lightning: बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत

Killed in Lightning: झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई । शुक्रवार को धनबाद जिले के बरवाड़ा इलाके में बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई..

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई । झारखंड सरकार बिजली गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपए देती है ।

Killed in Lightning
Killed in Lightning

रांची. झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई । शुक्रवार को धनबाद जिले के बरवाड़ा इलाके में बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि जमशेदपुर के बहरागोड़ा और गुमला जिले के चिरोडीह में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई । लोहरदग्गा से एक और मौत की सूचना मिली है ।

मौसम का पूर्वानुमान और आकाशीय बिजली गिरने की घटना

Killed in Lightning: प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को सात लोगों की मौत हो गई थी । चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो और खूंटी जिलों से एक- एक मौत और पलामू के हुसैनाबाद में दो लोगों की मौत हुई है ।

दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले ही आया था जेल

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे के भुगतान के लिए संबंधित जिलों को हताहतों की संख्या का वेरिफिकिशन करने के लिए कहा गया है । झारखंड सरकार बिजली गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपए देती है ।

झारखंड में तेज हवाओं का अलर्ट और मौसम

Killed in Lightning: झारखंड में पिछले दो दिनों में तेज हवाएं और बारिश हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए । जमशेदपुर में शुक्रवार को सबसे अधिक 79 मिमी बारिश दर्ज की गई । बोकारो में52.4 मिमी और रांची में5.9 मिमी बारिश दर्ज की गई ।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में बारिश और बिजली दो ट्रफ लाइनों के कारण होती है- एक उत्तरी बिहार से होते हुए झारखंड होते हुए उत्तर ओडिशा तक जाती है, जबकि दूसरी हरियाणा से होते हुए सिक्किम तक जाती है ।

28 मई से तापमान बढ़ना शुरू

Killed in Lightning: हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है, क्योंकि बारिश कम होने की उम्मीद है । उन्होंने कहा,” हालांकि, राज्य के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में शनिवार को बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है ।” आनंद ने कहा कि बारिश रुकने के बाद ठंडा हुआ मौसम फिर से गर्म हो जाएगा और 28 मई से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 29 May: 29 मई 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Mon May 29 , 2023
Horoscope/ Rashifal 29 May: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Rashifal

Read This More