Encounter Between Police: रांची में पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ मौके से भारी मात्रा में असलहे की बरामदगी

Estimated read time 1 min read

Encounter Between Police: खलारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मौके से भारी मात्रा में असलहे की बरामदगी हुई है

खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग गए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान करीब 800 से राउंड जिंदा कारतूस, वाकी टॉकी सहित कई साजो सामान बरामद हुए.

Encounter Between Police
Encounter Between Police

रांची पुलिस को खलारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मौके से भारी मात्रा में असलहे की बरामदगी हुई है. बता दें कि करीब 800 जिंदा कारतूस इस अभियान में पुलिस ने बरामद किए है. वहीं वाकी टॉकी सहित अन्य दैनिक जरूरतों के समान भी पुलिस को मिले हैं.

टीम के साथ स्पेशल QRT की टीम भी थी

Encounter Between Police: रांची जिले में इन दिनों पीएलएफआई टीपीसी उग्रवादियों की गतिविधि ठाकुर गांव, बुढ़मू और खलारी इलाके में बढ़ी है. ऐसी ही एक सूचना रांची एसएसपी को मिली. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में सुमू जंगल की तरफ भेजी गई. टीम के साथ स्पेशल QRT की टीम भी थी. मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी की गई. जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया.

Encounter Between Police
Encounter Between Police

करीब 800 से राउंड जिंदा कारतूस

Encounter Between Police: इस दौरान वहां मौजूद टीपीसी उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भाग गए.

ओमान में मिली नौकरी से खुश थी1, वहां पहुँचने पर मिला जिस्मफरोशी के धंधा

जिसके बाद पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दरम्यान करीब 800 से राउंड जिंदा कारतूस, वाकी टॉकी सहित कई साजो सामान बरामद हुए.

इससे पहले बुढ़मू और ठाकुर गांव इलाके में भी हुई थी कार्रवाई

Encounter Between Police: बता दें कि पिछले दिनो रांची के बुढ़मू और ठाकुर गांव इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. बुढ़मू में जहां टीपीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि इसमें कोई उग्रवादी गिरफ्तार नहीं हुआ था. लेकिन भारी मात्रा में इंसास सहित अन्य हथियारों के जिंदा कारतूस, पिट्ठू बैग्स आदि बरामद हुए थे.

वहीं ठाकुर गांव इलाके में पुलिस की विशेष टीम ने मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल शर्मा को मार गिराया था और कई हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किए थे. वहीं आज एक और बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author